देहरादून: दून पुलिस ने आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले एक अंतरराज्जीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. देहरादून की ईसी रोड स्थित एक बिल्डिंग के सबसे ऊपरी मंजिल में पुलिस और एसओजी द्वारा संयुक्त छापेमारी की कार्रवाई कर यूपी मुजफ्फरनगर के सटोरे गैंग की धर पकड़ की गई. सट्टेबाज गिरोह के कब्जे से 43 हजार से अधिक कैश, दर्जनभर मोबाइल फोन, एलईडी, लैपटॉप वाईफाई सहित बैंक के कई एटीएम कार्ड जैसी सामग्री बरामद की गई हैं. डालनवाला पुलिस ने उत्तर प्रदेश मुजफ्फरनगर के इस सट्टेबाज गैंग के खिलाफ 92/21, धारा 3/4 जुआ अधिनियम के तहत मुदकमा दर्ज किया है.
देहरादून में ठिकाने बदलकर सट्टेबाजी का संचालन
मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से ताल्लुक रखने वाले इस सट्टेबाज गिरोह से पूछताछ में पता चला कि यह लोग हर आईपीएल सीजन में ऑनलाइन सट्टे के लिए देहरादून के अलग-अलग ठिकानों में से धंधा संचालन करते हैं. पुलिस को खबर न हो इसको देखते हुए हर बार ठिकाना बदल कर व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए ग्राहकों से संपर्क करते हैं.
अधिकांश सट्टे का ऑनलाइन काम व्हाट्सएप के माध्यम से ही संचालित होता है. हर एक ठिकाने में वाईफाई राउटर के जरिये ग्राहकों से ऑनलाइन संपर्क किया जाता था. सभी से आनलाइन ही आईपीएल सट्टा लगाया जाता है.
गिरफ्तार सट्टेबाज अभियुक्त
- विकास अरोड़ा पुत्र रमेश कुमार, गली न. -13 वर्मा पार्क, गांधी कालोनी निकट गोगोल धाम मंदिर मुज्जफरनगर.
- विशाल बंसल पुत्र श्रवण कुमार नि. 40 बी, सुभाष नगर, गांधी कालोनी, मुज्जफरनगर
गैंग से बरामद सामग्री
- 43,300/रुपये नकद.
- एक LED टीवी 43 इंच
- नोकिया wifi राउटर
- 12 मोबाइल फोन
- एक लेनेवो कम्पनी का लैपटॉप
- Axis Bank की स्वाइप मशीन
- एक कैल्कुलेटर.
- 5 visa कार्ड.
- 2 मास्टर कार्ड.
- Paytm cash back कार्ड
- Airtel 4G wifi डोंगल
- 3 डायरी.