ETV Bharat / state

Legends League Cricket 2023: बीच मैच के लग रहा था ऑनलाइन सट्टा, पुलिस ने स्टेडियम से ही 13 को गिरफ्तार किया - देहरादून लेटेस्ट न्यूज

Legends League Cricket 2023 उत्तराखंड की देहरादून पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. यहां राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम देहरादून में Legends League Cricket 2023 के मैच खेले जा रहे है. इस दौरान GUJRAT GIANTS VS URBANRISERS HYDRABAD मैच के बीच पुलिस ने स्टेडियम से 13 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है, जो स्टेडियम में बैठे हुए ही लोगों को ऑनलाइन सट्टा खिला रहे थे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 27, 2023, 7:17 PM IST

देहरादून: राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम देहरादून में GUJRAT GIANTS VS URBANRISERS HYDRABAD के मैच पर ऑनलाइन सट्टा का मामला सामने आया है. देहरादून का रायपुर थाना पुलिस ने बीच मैच से ही ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ऑनलाइन सट्टे में प्रयोग किए जा रहे 17 मोबाइल फोन और नगदी बरामद की है. साथ ही पुलिस ने 20 अलग-अलग खातों में जमा आरोपियों की 6 लाख रुपए की धनराशि को जब्त भी किया है.

क्रिकेट वर्ल्ड कप और LEGENTS LEAGUE के सभी मैंचो में आरोपी अलग-अलग राज्यों के क्रिकेट स्टेडियम में पहुंचे थे. रविवार को थाना रायपुर पुलिस को सूचना मिली कि राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे LEGENTS LEAGUE क्रिकेट मैच के दौरान अलग-अलग राज्यों से आनलाइन सट्टा लगाने का गिरोह सक्रीय है, जो स्टेडियम में बैठकर आनलाइन सट्टा चला रहै है. सूचना पर थाना रायुपर और एसओजी की टीम गठित कर मैच के दौरान स्टेडियम पहुंचे और पुलिस टीम ने GUJRAT GIANTS VS URBANRISERS HYDRABAD के बीच रविवार को राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में खेले जा रहे क्रिकेट मैच के दौरान स्टेडियम के अन्दर नार्थ पवेलियन से 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
पढ़ें- लालकुआं रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर मिली लाश, आत्महत्या या हत्या? पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने आरोपियों के पास से ऑनलाइन सट्टे में प्रयोग किए जा रहे अलग-अलग कम्पनीयों के 17 मोबाइल फ़ोन और 45300 रुपए की धनराशि बरामद की. साथ ही आरोपियों के अलग-अलग बैंकों में ऑनलाइन सट्टे की धनराशि प्राप्त करने के लिए खोले गए 20 बैंक खातों की जानकारी मिलने पर उनमें जमा 600000 रुपए को फ्रीज कराया गया. आरोपियों के खिलाफ थाना रायपुर में धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया.

जाने कैसे चलता है सट्टे का पूरा खेल: पुलिस ने बताया कि गिरोह में दो टीमें काम करती है. एक टीम जहां क्रिकेट मैच हो रहा होता है, वहां का टिकट ऑनलाइन बुक कराकर मैच देखने जाती है और दूसरी टीम घर में रहकर ऑनलाइन सट्टा अन्य लोगों को खिलाते है और खेलने वालों से पैसा इक्कठा करते है.

मैच अपडेट का कोर्डवर्ड लाइन चल रही है: क्रिकेट मैच स्टेडियम में देखने के लिये आनलाइन टिकट उस Row का बुक कराते है, जहां उन्हे अपना काम करने में आसानी रहे. गिरोह के सदस्य क्रिकेट मैच देखने के लिये फ्लाइट ट्रेन और बस का प्रयोग कर पहुंचते है, जिसके लिये गिरोह के सदस्य मिलकर किराया खाने रहने का पैसा इक्कठा कर प्रयोग करते है. अपने ग्राहकों से एडवांस में भी ऑनलाइन सट्टा लगाने के लिये भी रूपये लिये जाते है, जो टीम लाइव मैच देख रही होती है वह मैच के दौराने घर बैठे अन्य सदस्यों से फोन से लगातार बात कर मैच की पल-पल की जानकारी देते है, जिसे सट्टे की भाषा में लाइन चल रही है बोलते है. घर बैठा सदस्य उसी आधार पर सट्टा खिलवाता है.
पढ़ें- देहरादून में गला रेतकर की गई हत्या, मारने से पहले हत्यारे ने साथ बैठकर की थी शराब पार्टी, पुलिस जांच में जुटी

टीवी, मोबाइल और लाइव मैच में व स्टेडियम में सीधे चल रहे मैच में 5-7 सेकेंड का अंतर होता है, जिसका आरोपी फायदा उठाते है और ऐसे में आउट, सीक्स, चौका, नो बॉल, वाइट बॉल होने पर ग्राहक को उसी हिसाब से भाव देते है, जिससे उन्हें काफी फायदा होता है. इसके अलावा गेम चेनजर के समय पर सट्टे का भाव बढ़ा या घटाकर ग्राहको को खिलाते है.

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सभी आरोपी इससे पहले वर्ल्ड कप का मैच और LEGENDS LEAGUE का मैच देखने के लिये फ्लाइट और ट्रेन से धर्मशाला हिमाचल, फिरोज शाह कोटल दिल्ली, गुजरात अहमदाबाद, लखनऊ, वानखेडे मुम्बई, ईडन गाडन कोलकता, पुणे और अम्बाला गये थे.

आरोपियों के नाम: शबी अल हसन जाफरी निवासी ग्राम गुरसयी जिला पूछ जम्मू कश्मीर, शिवकांत, गौरव सिंह निवासी जिला हरदोई, क्षितिज निवासी गोविन्दपुरी दिल्ली, मनोहर लाल, अंकित कुमार, सूरज,चंदन, अभिषेक और अजय निवासी जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश, शहनवाज, अनिकेत निवासी सहारनपुर और अनिकेत चौहान निवासी सीतापुर महाराष्ट्र.

देहरादून: राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम देहरादून में GUJRAT GIANTS VS URBANRISERS HYDRABAD के मैच पर ऑनलाइन सट्टा का मामला सामने आया है. देहरादून का रायपुर थाना पुलिस ने बीच मैच से ही ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ऑनलाइन सट्टे में प्रयोग किए जा रहे 17 मोबाइल फोन और नगदी बरामद की है. साथ ही पुलिस ने 20 अलग-अलग खातों में जमा आरोपियों की 6 लाख रुपए की धनराशि को जब्त भी किया है.

क्रिकेट वर्ल्ड कप और LEGENTS LEAGUE के सभी मैंचो में आरोपी अलग-अलग राज्यों के क्रिकेट स्टेडियम में पहुंचे थे. रविवार को थाना रायपुर पुलिस को सूचना मिली कि राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे LEGENTS LEAGUE क्रिकेट मैच के दौरान अलग-अलग राज्यों से आनलाइन सट्टा लगाने का गिरोह सक्रीय है, जो स्टेडियम में बैठकर आनलाइन सट्टा चला रहै है. सूचना पर थाना रायुपर और एसओजी की टीम गठित कर मैच के दौरान स्टेडियम पहुंचे और पुलिस टीम ने GUJRAT GIANTS VS URBANRISERS HYDRABAD के बीच रविवार को राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में खेले जा रहे क्रिकेट मैच के दौरान स्टेडियम के अन्दर नार्थ पवेलियन से 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
पढ़ें- लालकुआं रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर मिली लाश, आत्महत्या या हत्या? पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने आरोपियों के पास से ऑनलाइन सट्टे में प्रयोग किए जा रहे अलग-अलग कम्पनीयों के 17 मोबाइल फ़ोन और 45300 रुपए की धनराशि बरामद की. साथ ही आरोपियों के अलग-अलग बैंकों में ऑनलाइन सट्टे की धनराशि प्राप्त करने के लिए खोले गए 20 बैंक खातों की जानकारी मिलने पर उनमें जमा 600000 रुपए को फ्रीज कराया गया. आरोपियों के खिलाफ थाना रायपुर में धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया.

जाने कैसे चलता है सट्टे का पूरा खेल: पुलिस ने बताया कि गिरोह में दो टीमें काम करती है. एक टीम जहां क्रिकेट मैच हो रहा होता है, वहां का टिकट ऑनलाइन बुक कराकर मैच देखने जाती है और दूसरी टीम घर में रहकर ऑनलाइन सट्टा अन्य लोगों को खिलाते है और खेलने वालों से पैसा इक्कठा करते है.

मैच अपडेट का कोर्डवर्ड लाइन चल रही है: क्रिकेट मैच स्टेडियम में देखने के लिये आनलाइन टिकट उस Row का बुक कराते है, जहां उन्हे अपना काम करने में आसानी रहे. गिरोह के सदस्य क्रिकेट मैच देखने के लिये फ्लाइट ट्रेन और बस का प्रयोग कर पहुंचते है, जिसके लिये गिरोह के सदस्य मिलकर किराया खाने रहने का पैसा इक्कठा कर प्रयोग करते है. अपने ग्राहकों से एडवांस में भी ऑनलाइन सट्टा लगाने के लिये भी रूपये लिये जाते है, जो टीम लाइव मैच देख रही होती है वह मैच के दौराने घर बैठे अन्य सदस्यों से फोन से लगातार बात कर मैच की पल-पल की जानकारी देते है, जिसे सट्टे की भाषा में लाइन चल रही है बोलते है. घर बैठा सदस्य उसी आधार पर सट्टा खिलवाता है.
पढ़ें- देहरादून में गला रेतकर की गई हत्या, मारने से पहले हत्यारे ने साथ बैठकर की थी शराब पार्टी, पुलिस जांच में जुटी

टीवी, मोबाइल और लाइव मैच में व स्टेडियम में सीधे चल रहे मैच में 5-7 सेकेंड का अंतर होता है, जिसका आरोपी फायदा उठाते है और ऐसे में आउट, सीक्स, चौका, नो बॉल, वाइट बॉल होने पर ग्राहक को उसी हिसाब से भाव देते है, जिससे उन्हें काफी फायदा होता है. इसके अलावा गेम चेनजर के समय पर सट्टे का भाव बढ़ा या घटाकर ग्राहको को खिलाते है.

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सभी आरोपी इससे पहले वर्ल्ड कप का मैच और LEGENDS LEAGUE का मैच देखने के लिये फ्लाइट और ट्रेन से धर्मशाला हिमाचल, फिरोज शाह कोटल दिल्ली, गुजरात अहमदाबाद, लखनऊ, वानखेडे मुम्बई, ईडन गाडन कोलकता, पुणे और अम्बाला गये थे.

आरोपियों के नाम: शबी अल हसन जाफरी निवासी ग्राम गुरसयी जिला पूछ जम्मू कश्मीर, शिवकांत, गौरव सिंह निवासी जिला हरदोई, क्षितिज निवासी गोविन्दपुरी दिल्ली, मनोहर लाल, अंकित कुमार, सूरज,चंदन, अभिषेक और अजय निवासी जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश, शहनवाज, अनिकेत निवासी सहारनपुर और अनिकेत चौहान निवासी सीतापुर महाराष्ट्र.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.