देहरादून: अनलॉक 1.0 के फेज 2 में सोमवार से उत्तराखंड के धार्मिक स्थल, होटल, रेस्टोरेंट और शॉपिंग मॉल खुल गए हैं. सरकार ने इसके लिए नई गाइड लाइन जारी की है. वहीं चारधाम यात्रा को अभी शुरू नहीं किया गया है. हालांकि उत्तराखंड के लोग जिला प्रशासन की अनुमति के बाद चारधाम यात्रा पर जा सकते हैं, जो धाम जिस जिले में आता है वहां के जिलाधिकारी अनुमति लेनी पड़ेगी.
पुलिस ने साफ किया है कि फिलहाल राज्य सरकार ने बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा पर बाहरी राज्यों को लोगों पर रोक लगा रखी हैं. हालांकि राज्य के लोग सशर्त चारधाम की यात्रा पर जा सकते हैं. कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. क्योंकि बाहरी राज्यों से जो प्रवासी आए हैं, उनके कारण उत्तराखंड में कोरोना के मामले बढ़े हैं.
पढ़ें- उत्तराखंड में आज से खुल गए मंदिर, होटल, रेस्टोरेंट और मॉल, सरकार ने जारी की नई गाइड लाइन
इस मामले में डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने कहा कि फिलहाल राज्य में बढ़ते कोरोना के मामलों के देखते हुए चारधाम यात्रा पर पूरी तरह से रोक हैं. चारधााम यात्रा शुरू करने को लेकर अभी तक राज्य सरकार की तरफ से कोई आदेश नहीं आया है. इसके बावजूद सरकारी नियमों का उल्लंघन करते हुए जो भी जबरन चारधाम जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि राज्य का कोई व्यक्ति किसी भी धाम में जाना चाहता है तो उसके उस जिले के जिलाधिकारी से अनुमति लेनी होगी. बाहरी राज्यों के लोगों को अभी चारधाम यात्रा पर जाने की परमिशन नहीं हैं.