ETV Bharat / state

साढ़े तीन लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, तीर्थनगरी को बनाया नशे का अड्डा - स्मैक तस्कर गिरफ्तार

तीर्थनगरी ऋषिकेश में रहने वाले एक नशे के सौदागर को मुनि की रेती थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपी मूलरूप से सहारनपुर का रहने वाला है. पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब 3.50 लाख रुपए आंकी जा रही है.

Rishikesh
साढ़े तीन लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 7, 2021, 1:46 PM IST

ऋषिकेश: पुलिस और एसओजी की टीम ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तलाशी लेने पर तस्कर के पास से 40.26 ग्राम स्मैक बरामद की है. पुलिस को यह सफलता उस समय मिली जब पुलिस बस पार्किंग के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान संदिग्ध युवक को पुलिस ने चेकिंग के लिए रोक लिया.

सीओ रविंद्र कुमार चमोली ने बताया कि ब्रह्मानंद मोड़ के पास स्थित बस पार्किंग के निकट पुलिस ने वाहनों की चेकिंग शुरू की. इस दौरान एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में स्कूटी से मुनि की रेती की ओर आता हुआ दिखाई दिया. जिसे पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका तो वह सकपका गया. शक होने पर पुलिस ने युवक की तलाशी ली. तलाशी लेने पर युवक की जेब से स्मैक बरामद हुई.

तस्कर गिरफ्तार

पढ़ें-सेना में मेजर बताकर युवती से की दोस्ती, फिर अश्लील फोटो वायरल करने की दी धमकी

पुलिस ने युवक को तत्काल गिरफ्तार कर लिया. जिसकी पहचान कमल वाधवा निवासी गंगानगर ऋषिकेश के रूप में हुई है. आरोपी मूलरूप से सहारनपुर का रहने वाला है. तस्करी में प्रयुक्त एक स्कूटी भी पुलिस ने कब्जे में लेकर सीज कर दी है. पकड़ी स्मैक की कीमत करीब 3.50 लाख रुपए आंकी जा रही है. बताया कि तस्कर के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. आरोपी के अपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है.

ऋषिकेश: पुलिस और एसओजी की टीम ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तलाशी लेने पर तस्कर के पास से 40.26 ग्राम स्मैक बरामद की है. पुलिस को यह सफलता उस समय मिली जब पुलिस बस पार्किंग के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान संदिग्ध युवक को पुलिस ने चेकिंग के लिए रोक लिया.

सीओ रविंद्र कुमार चमोली ने बताया कि ब्रह्मानंद मोड़ के पास स्थित बस पार्किंग के निकट पुलिस ने वाहनों की चेकिंग शुरू की. इस दौरान एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में स्कूटी से मुनि की रेती की ओर आता हुआ दिखाई दिया. जिसे पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका तो वह सकपका गया. शक होने पर पुलिस ने युवक की तलाशी ली. तलाशी लेने पर युवक की जेब से स्मैक बरामद हुई.

तस्कर गिरफ्तार

पढ़ें-सेना में मेजर बताकर युवती से की दोस्ती, फिर अश्लील फोटो वायरल करने की दी धमकी

पुलिस ने युवक को तत्काल गिरफ्तार कर लिया. जिसकी पहचान कमल वाधवा निवासी गंगानगर ऋषिकेश के रूप में हुई है. आरोपी मूलरूप से सहारनपुर का रहने वाला है. तस्करी में प्रयुक्त एक स्कूटी भी पुलिस ने कब्जे में लेकर सीज कर दी है. पकड़ी स्मैक की कीमत करीब 3.50 लाख रुपए आंकी जा रही है. बताया कि तस्कर के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. आरोपी के अपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.