ETV Bharat / state

डोईवाला: अवैध खनन को लेकर पुलिस-प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, कई वाहनों को किया सीज

author img

By

Published : Sep 19, 2020, 7:50 PM IST

डोईवाला में पुलिस और प्रशासन की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. इस दौरान पुलिस ने अवैध खनन कर रहे कई वाहनों को सीज किया है. वहीं, प्रशासन की टीम ने 4 अवैध खनन भंडारण को लेकर कार्रवाई की है.

Doiwala Illegal Mining
डोईवाला अवैध खनन

डोईवाला: अवैध खनन के खिलाफ डोईवाला पुलिस और तहसील प्रशासन ने कार्रवाई की है, जिसमें पुलिस ने 5 पिकअप वाहन और एक ट्रैक्टर ट्राली को अवैध खनन में सीज किया है. वहीं, एसडीएम डोईवाला ने चार भंडारण में अवैध खनन की शिकायत पर ऑनलाइन पोर्टल (खनन निकासी के दस्तावेज) को बंद कर दिया है.

बता दें कि डोईवाला की सोंग और जाखम नदी में अवैध खनन की शिकायत पर डोईवाला पुलिस और तहसील प्रशासन की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. जिसमें पुलिस ने लाल तप्पड़ क्षेत्र में जाखन नदी में अवैध खनन करते हुए 5 पिकअप वाहन और एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा है. वहीं, उप जिलाधिकारी डोईवाला ने चार भंडारण में मिल रही शिकायत के बाद ऑनलाइन पोर्टल बंद कर दिया गया है. वहीं, सुसुआ नदी के किनारे एक अवैध भंडारण को सीज किया है.

अवैध खनन को लेकर पुलिस-प्रशासन की बड़ी कार्रवाई.

उप जिलाधिकारी डोईवाला लक्ष्मीराज चौहान ने बताया कि कुछ समय से क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी, जिसके पास तहसील की टीम को भेजकर छापेमारी की कार्रवाई की गई. इस दौरान एक अवैध भंडारण सीज किया है, साथ ही चार अन्य भंडारणों में अवैध खनन को लेकर सभी के ऑनलाइन पोर्टल बंद कर दिए गये हैं. उन्होंने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.

पढ़ें- दून में प्राइवेट लैब पर कसा शिकंजा, गलत कोरोना रिपोर्ट देने पर होगी कार्रवाई

उप जिलाधिकारी ने बताया कि अगर कोई भी अवैध खनन करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और पुलिस को भी निर्देशित किया गया है कि वह भी नदियों में छापेमारी की कार्रवाई करें.

डोईवाला: अवैध खनन के खिलाफ डोईवाला पुलिस और तहसील प्रशासन ने कार्रवाई की है, जिसमें पुलिस ने 5 पिकअप वाहन और एक ट्रैक्टर ट्राली को अवैध खनन में सीज किया है. वहीं, एसडीएम डोईवाला ने चार भंडारण में अवैध खनन की शिकायत पर ऑनलाइन पोर्टल (खनन निकासी के दस्तावेज) को बंद कर दिया है.

बता दें कि डोईवाला की सोंग और जाखम नदी में अवैध खनन की शिकायत पर डोईवाला पुलिस और तहसील प्रशासन की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. जिसमें पुलिस ने लाल तप्पड़ क्षेत्र में जाखन नदी में अवैध खनन करते हुए 5 पिकअप वाहन और एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा है. वहीं, उप जिलाधिकारी डोईवाला ने चार भंडारण में मिल रही शिकायत के बाद ऑनलाइन पोर्टल बंद कर दिया गया है. वहीं, सुसुआ नदी के किनारे एक अवैध भंडारण को सीज किया है.

अवैध खनन को लेकर पुलिस-प्रशासन की बड़ी कार्रवाई.

उप जिलाधिकारी डोईवाला लक्ष्मीराज चौहान ने बताया कि कुछ समय से क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी, जिसके पास तहसील की टीम को भेजकर छापेमारी की कार्रवाई की गई. इस दौरान एक अवैध भंडारण सीज किया है, साथ ही चार अन्य भंडारणों में अवैध खनन को लेकर सभी के ऑनलाइन पोर्टल बंद कर दिए गये हैं. उन्होंने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.

पढ़ें- दून में प्राइवेट लैब पर कसा शिकंजा, गलत कोरोना रिपोर्ट देने पर होगी कार्रवाई

उप जिलाधिकारी ने बताया कि अगर कोई भी अवैध खनन करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और पुलिस को भी निर्देशित किया गया है कि वह भी नदियों में छापेमारी की कार्रवाई करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.