देहरादूनः लॉकडाउन 2.0 में पुलिस प्रशासन काफी मुस्तैद नजर आ रहा है. इसी के तहत लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. सभी चौराहे पर दून पुलिस बैरिकेटिंग लगातार लॉकडाउन का पालन करवा रही है. अभीतक लॉकडाउन उल्लंघन करने पर 337 वाहनों का चालान किया जा चुका है. जबकि, 29 वाहनों को सीज किया है.
पुलिस की मानें तो शनिवार को लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत 5 मुकदमे पंजीकृत किए गए हैं. जबकि, 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा धारा 188 के तहत 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस एक्ट के तहत 12 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई.
ये भी पढ़ेंः धनौल्टी: 728 ग्राम अफीम के साथ चार लोग गिरफ्तार
देहरादून में पुलिस लगातार लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवा रही है, लेकिन फिर भी लोग सड़कों पर बेवजह निकलकर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. वहीं, पुलिस के मुताबिक किसी भी सूरत में रियायत नहीं दी जाएगी.