ऋषिकेशः उत्तराखंड में पहले चरण में ही 11 अप्रैल लोकसभा चुनाव होने हैं. इसी के मद्देनजर पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम में जुट गई है. तीर्थनगरी में पुलिस ने लोकसभा चुनाव के दौरान कोताही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का मन बना लिया है. इसी के तहत शनिवार को पुलिस ने चुनाव को प्रभावित करने वाले कई लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की. वहीं, शस्त्रों को जमा करवाने के लिए पुलिस ने नोटिस जारी कर दिया है.
ये भी पढे़ंःफिर तीसरी बार राजनीतिक मुद्दा बना डोबरा चांठी पुल, नेता आश्वासनों पर बनवा रहे ब्रीज
लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए शनिवार को पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई की. उप निरीक्षक दिनेश चमोली ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव प्रभावित करने वाले करीब 600 लोगों के खिलाफ मुचलका पाबंद (107/16) के तहत कार्रवाई की गई है. अभी तक 400 शस्त्र धारियों के शस्त्र जमा कराए जा चुके हैं. चुनाव से पहले शस्त्रों को जमा करवाना अनिवार्य है.
उपनिरीक्षक चमोली ने बताया कि 12 लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत जिला बदर की कार्रवाई की जा रही है. चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाना पुलिस की प्राथमिकता है. इसी को लेकर पुलिस लगातार चुनाव पर प्रभाव डालने वाले लोगों पर कार्रवाई कर रही है.