देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड दौरा लगभग तय माना जा है. 7 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड पहुंचेंगे. हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. ना ही कार्यक्रम जारी किए गए हैं, लेकिन मुख्यमंत्री समेत भाजपा नेताओं के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा 7 अक्टूबर को तय हो गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मात्र 1 घंटा उत्तराखंड में बिताएंगे. अटकलें लगाई जा रही हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संवैधानिक पद पर रहते हुए 20 साल का कार्यकाल पूरा हो रहा है, जिसके चलते प्रधानमंत्री केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार से आशीर्वाद लेंगे.
दिल्ली से केदारनाथ के लिए भरेंगे उड़ान: सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 अक्टूबर को दिल्ली से सीधे केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरेंगे. केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना करने के बाद प्रधानमंत्री ऋषिकेश एम्स पहुंचेंगे. यहां से एम्स में बने 162 ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही जौलीग्रांट एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे. ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का स्थलीय निरीक्षण करेंगे. इसके बाद दिल्ली रवाना हो जाएंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संवैधानिक पद पर रहते हुए 20 साल का समय 7 अक्टूबर को पूरा हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 अक्टूबर 2001 को पहली बार गुजरात के सीएम बने थे. तब से लेकर अभी तक संवैधानिक पद पर रहते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 20 साल का वक्त हो गया है. इसलिए पीएम मोदी केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार की पूजा-अर्चना करेंगे और आशीर्वाद लेंगे.
पढ़ें- मिशन 2022: उत्तराखंड का चुनावी गणित, इन मंत्री-विधायकों के लिए मुश्किल है 'डगर'
सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने भी जानकारी दी है कि 7 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. हालांकि, अभी तक ऑफिशियल सूचना जारी नहीं हुई है.
कर सकते हैं चुनावी शंखनाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोविड काल के दौरान पहला उत्तराखंड दौरा है. इससे पहले साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड आए थे. इस बात की भी चर्चा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड पहुंचकर आगामी विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे.
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शादाब शम्स ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बाबा केदार में गहरी आस्था है और वो उत्तराखंड आ रहे हैं. उनके संवैधानिक पद पर रहते हुए 20 साल पूरा हो रहे हैं जिसके चलते वह बाबा केदार से आशीर्वाद लेंगे. शम्स ने कहा कि जिस तरह हर काम से पहले पूजा-अर्चना की जाती है, उसी प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा केदार की पूजा-अर्चना कर आगामी विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे.