ऋषिकेश: उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव सैनिक, सेना और सियासत के बीच झूलता नजर आ रहा है. इसी की एक झलक आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऋषिकेश में दिए गये संबोधन में भी दिखाई दी, जहां उन्होंने सैनिकों को लेकर कई बातें कहीं.
सीएम हैं सैनिक पुत्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में सबसे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सैनिक परिवार से होने का जिक्र कर सीधे तौर से संदेश दिया कि सीएम धामी एक सैनिक के पुत्र हैं और इसी के नाते उनका सेना और सैनिकों से करीबी संबंध है.
डिजिटल टेक्नोलॉजी का बढ़ाया उपयोग: पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि उनकी सरकार ने पूर्व सैनिकों के लिए डिजिटल टेक्नोलॉजी के उपयोग को बढ़ाया है ताकि उनको पेंशन से जुड़ी दिक्कत न आए. उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी हमारे सैनिकों को दुश्मन से लड़ने में आसानी प्रदान करती है और मुश्किल से मुश्किल हालातों में भी हमारे सैनिक को मजबूत बनाती है. जब सैनिकों के पास आधुनिक हथियार और उपकरण होते हैं तो उतनी ही आसानी से सैनिक दुश्मन से मुकाबला कर सकता है. ऐसी जगहों पर जहां मौसम हमेशा खराब रहता है, वहां भी आधुनिक उपकरणों से उन्हें बहुत मदद पहुंचाई गई है.
ये भी पढ़ेंः PM मोदी ने देश को समर्पित किए 35 ऑक्सीजन प्लांट, बोले- देवभूमि से नाता 'मर्म' और 'कर्म' का है
'वन रैंक-वन पेंशन': प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के सैनिकों को सलाम किया और कहा कि देश की सुरक्षा के लिए उत्तराखंड के लोग हमेशा आगे रहे हैं. यहां के सैनिकों के बलिदानों को भुलाया नहीं जा सकता. हमारी सरकार ने 'वन रैंक वन पेंशन' को लागू करके 40 साल पुरानी मांग को पूरा किया है. पीएम मोदी ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी खुद सैनिक के बेटे हैं, इसलिए वह सैनिकों की इस मांग को जानते हैं कि ये कितनी बड़ी मांग थी. हमने नेशनल वॉर मेमोरियल बनाकर देश के शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की है.
इसके साथ ही पीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने रक्षा क्षेत्र में बहुत बड़े काम किए हैं. बेहतर विकास से वीरान होते गांव फिर से आबाद होने लगे हैं. पीएम ने कहा कि उनकी कई बार किसानों और सैनिकों से बात हुई है. जब वो बताते हैं कि उनके गांव तक सड़क पहुंच गई है तो उनको बहुत संतुष्टि मिलती है. नए इन्फ्राट्रक्चर से कृषि, पर्यटन, धार्मिक पर्यटन सब को बढ़ावा मिलेगा.
ये भी पढ़ेंः PM मोदी ने भरे मंच पर थपथपाई CM धामी की पीठ, कहा- सरकार में युवा उत्साह से भरपूर टीम
गौर हो कि पीएम मोदी तीर्थनगरी ऋषिकेश स्थित एम्स पहुंचे और यहां से देश के अलग-अलग राज्यों के लिए 35 ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड से उनके विशेष लगाव के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ने उनकी जीवन की धारा बदल दी.