ETV Bharat / state

23 अक्टूबर को उत्तराखंड आ सकते हैं पीएम मोदी, केदारनाथ दर्शन के साथ जवानों संग मनाएंगे दीवाली - पीएम मोदी की दीवाली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड दौरा संभावित है. उम्मीद है कि इस बार की दीवाली पीएम मोदी उत्तराखंड में मनाएंगे. कहा जा रहा है कि 23 अक्टूबर को पीएम मोदी केदारनाथ के दर्शन करेंगे. 23 अक्टूबर को छोटी दीवाली है. ये भी संभावना है कि पीएम मोदी इस बार की दीवाली सेना के जवानों संग मनाएंगे.

PM Kedarnath
पीएम केदारनाथ
author img

By

Published : Oct 12, 2022, 7:03 AM IST

Updated : Oct 12, 2022, 7:34 AM IST

देहरादून: प्रधानमंत्री मोदी के संभावित दौरे को देखते हुए खराब मौसम और बर्फबारी के बावजूद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार सुबह केदारनाथ धाम में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेने पहुंचे. मुख्यमंत्री ने केदारनाथ धाम में चल रहे निर्माण कार्यों की विस्तृत जानकारी लेते हुए स्थानीय व्यापारियों और तीर्थ पुरोहितों से बातचीत की. इसके साथ ही अधिकारियों से प्रधानमंत्री मोदी के संभावित दौरे की तैयारियों का फीड बैक भी लिया.

प्रधानमंत्री मोदी खुद केदारनाथ निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग करते हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को साफ शब्दों में संकेत भी दे दिए हैं कि पुनर्निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी. दरअसल वर्ष 2013 की आपदा में बुरी तरह से जमींदोज हो चुके केदारनाथ धाम मंदिर परिसर और आसपास के इलाके में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा पुनर्निर्माण का काम लगातार जारी है.
ये भी पढ़ें: तपस्वी मोदीः 12 हजार 700 फिट की ऊंचाई पर की शिव साधना

2018 में पीएम मोदी ने उत्तराखंड में मनाई थी दीवाली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 नवंबर 2018 को दीवाली के अवसर पर केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना की थी. नरेंद्र मोदी जब से प्रधानमंत्री बने हैं, तब से वह सेना के जवानों के साथ दीवाली मनाते आ रहे हैं. अपनी इस परंपरा को जारी रखते हुए 2018 में भी उन्होंने दीवाली जवानों के साथ मनाई थी. पीएम मोदी ने उत्तराखंड में भारत-चीन सीमा के पास हर्षिल में इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) और सेना के जवानों के संग दीवाली मनाई थी.

PM Modi
2018 में पीएम मोदी ने उत्तराखंड में मनाई थी दीवाली

पीएम मोदी की भगवान शिव में विशेष आस्था: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भगवान शिव में अटूट आस्था है. इसलिए वो पांच साल में पांच बार केदारनाथ आ चुके हैं. साथ ही उत्तराखंड में प्रचंड बहुमत से दोबारा बीजेपी सरकार की बनी है. इसलिए PM मोदी खुद केदारधाम पहुंचकर संचालित विकास कार्यों को निरीक्षण करेंगे और उसे गति देने का निर्देश देंगे.

वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनवाया: भगवान शिव में पीएम नरेंद्र मोदी की आस्था का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 900 करोड़ रुपए में वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण करवाया. अब काशी विश्वनाथ मंदिर आने-वाले श्रद्धालुओं को गलियों और तंग संकरे रास्तों से नहीं गुजरना पड़ता है. यह कॉरिडोर बनने के बाद गंगा घाट से सीधे कॉ‍रिडोर के के रास्‍ते बाबा विश्‍वनाथ के दर्शन किए जा सकते हैं.

PM Modi
पीएम मोदी ने कॉशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनवाया

उज्जैन महाकाल कॉरिडोर का उद्घाटन किया: मंगलवार 11 अक्टूबर 2022 को पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल कॉरिडोर के पहले चरण का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने बटन दबाकर महाकाल रोक का उद्घाटन किया. इससे पता चलता है कि भारत के बड़े धार्मिक स्थलों जिनसे सनातनी हिंदुओं की आस्था जुड़ी है, वहां पीएम मोदी कोई कमी नहीं रहने देना चाहते हैं.

PM Modi
पीएम मोदी ने उज्जैन में महाकाल कॉरिडोर का उद्घाटन किया

PM मोदी की निगरानी में हुए पुनर्निर्माण कार्य: साल 2013 में आई आपदा में केदारनाथ मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया था. आपदा के अगले साल केंद्र की सत्ता में बीजेपी की सरकार आई तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुनर्निर्माण कार्यों का जिम्मा लिया. केदारनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण कार्य PM मोदी की ही देखरेख में हुए. पीएम मोदी ने यहां चलाई गई परियोजनाओं की प्रगति की लगातार समीक्षा और निगरानी की.
ये भी पढ़ें: केदारनाथ में PM Modi ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां, कहा-'उत्तराखंड का हित सर्वाेपरि'

पांच साल में पांच बार केदारनाथ आ चुके हैं पीएम मोदी: प्रधानमंत्री बनने के बाद सबसे पहले पीएम मोदी पहली 3 मई, 2017 को केदारनाथ पहुंचे थे. इसके बाद पीएम मोदी 20 अक्टूबर को फिर से केदारनाथ पहुंचे थे. उस दौरान उन्होंने केदारनाथ पुनर्निर्माण के लिए 700 करोड़ रुपये की पांच बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास किया था. इसके बाद पीएम मोदी 7 नवंबर, 2018 को तीसरी बार केदारनाथ पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया था. पीएम मोदी चौथी बार 18 मई 2019 को बाबा केदारनाथ धाम पहुंचे थे. 5 नवंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांचवीं बार केदाराथ धाम आए थे. इस बार उन्होंने केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके अलावा उन्होंने आदि गुरु शंकराचार्य की 12 फीट लंबी और 35 टन वजन वाली प्रतिमा का अनावरण किया. साथ ही 130 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्धाटन किया.

PM Modi
भगवान शिव में पीएम मोदी की गहरी आस्था है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन कि अनुरूप मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार इन निर्माण कार्यों की बारीकी से मॉनिटरिंग कर रहे हैं. पिछले कई सालों से लगातार चल रहे कामों के बाद अब भव्य केदारपुरी की तस्वीर देश दुनिया के सामने दिख रही है. यही कारण है कि केदारनाथ धाम में यात्रियों की संख्या के लगातार पिछले सभी सालों के रिकॉर्ड टूटते जा रहे हैं. उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लगातार दौरों और निजी मॉनिटरिंग के बाद से केदारनाथ धाम में तेजी से निर्माण कार्य चल रहे हैं.

ये निर्माण कार्य हुए पूरे: केदारनाथ धाम में जहां एक ओर भव्य मंदिर के पुनर्निर्माण का कार्य हो चुके हैं. दूसरी ओर शंकराचार्य जी की समाधि स्थल का काम भी पूरा हो चुका है. इसके अलावा मंदाकिनी नदी के तट पर स्नान घाटों का निर्माण एवं केदारपुरी क्षेत्र में आस्था पथ का निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है. इतना ही नहीं केदारनाथ धाम में तीर्थ पुरोहित आवास और ध्यान गुफा भी बनकर तैयार हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: कपाट बंद होने से पहले बदरीनाथ-केदारनाथ आ सकते हैं PM मोदी, तैयारियां तेज

चारधाम यात्रा 40 लाख पार: इधर इस साल चारधाम यात्रा ने भी चालीस लाख का आंकड़ा पार कर लिया है. मंगलवार शाम तक चारधाम पहुंचे तीर्थयात्रियों की संख्या 4,049,150 (चालीस लाख उनपचास हजार एक सौ पचास) रही है. जबकि श्री बदरीनाथ तथा केदारनाथ धाम में मंगलवार शाम तक पहुंचे संपूर्ण तीर्थ यात्रियों की संख्या 2,968,404 (उनतीस लाख अड़सठ हजार चार सौ चार) रही है. इसी प्रकार श्री गंगोत्री यमुनोत्री पहुंचे तीर्थयात्रियों की संख्या 1,080,746 (दस लाख अस्सी हजार सात सौ छियालीस) रही है.
ये भी पढ़ें: मंदिरों में जाने से नहीं चूकते पीएम मोदी, क्या अपनी हिंदुत्व वाली छवि को और मजबूत कर रहे हैं ?

देहरादून: प्रधानमंत्री मोदी के संभावित दौरे को देखते हुए खराब मौसम और बर्फबारी के बावजूद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार सुबह केदारनाथ धाम में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेने पहुंचे. मुख्यमंत्री ने केदारनाथ धाम में चल रहे निर्माण कार्यों की विस्तृत जानकारी लेते हुए स्थानीय व्यापारियों और तीर्थ पुरोहितों से बातचीत की. इसके साथ ही अधिकारियों से प्रधानमंत्री मोदी के संभावित दौरे की तैयारियों का फीड बैक भी लिया.

प्रधानमंत्री मोदी खुद केदारनाथ निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग करते हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को साफ शब्दों में संकेत भी दे दिए हैं कि पुनर्निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी. दरअसल वर्ष 2013 की आपदा में बुरी तरह से जमींदोज हो चुके केदारनाथ धाम मंदिर परिसर और आसपास के इलाके में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा पुनर्निर्माण का काम लगातार जारी है.
ये भी पढ़ें: तपस्वी मोदीः 12 हजार 700 फिट की ऊंचाई पर की शिव साधना

2018 में पीएम मोदी ने उत्तराखंड में मनाई थी दीवाली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 नवंबर 2018 को दीवाली के अवसर पर केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना की थी. नरेंद्र मोदी जब से प्रधानमंत्री बने हैं, तब से वह सेना के जवानों के साथ दीवाली मनाते आ रहे हैं. अपनी इस परंपरा को जारी रखते हुए 2018 में भी उन्होंने दीवाली जवानों के साथ मनाई थी. पीएम मोदी ने उत्तराखंड में भारत-चीन सीमा के पास हर्षिल में इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) और सेना के जवानों के संग दीवाली मनाई थी.

PM Modi
2018 में पीएम मोदी ने उत्तराखंड में मनाई थी दीवाली

पीएम मोदी की भगवान शिव में विशेष आस्था: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भगवान शिव में अटूट आस्था है. इसलिए वो पांच साल में पांच बार केदारनाथ आ चुके हैं. साथ ही उत्तराखंड में प्रचंड बहुमत से दोबारा बीजेपी सरकार की बनी है. इसलिए PM मोदी खुद केदारधाम पहुंचकर संचालित विकास कार्यों को निरीक्षण करेंगे और उसे गति देने का निर्देश देंगे.

वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनवाया: भगवान शिव में पीएम नरेंद्र मोदी की आस्था का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 900 करोड़ रुपए में वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण करवाया. अब काशी विश्वनाथ मंदिर आने-वाले श्रद्धालुओं को गलियों और तंग संकरे रास्तों से नहीं गुजरना पड़ता है. यह कॉरिडोर बनने के बाद गंगा घाट से सीधे कॉ‍रिडोर के के रास्‍ते बाबा विश्‍वनाथ के दर्शन किए जा सकते हैं.

PM Modi
पीएम मोदी ने कॉशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनवाया

उज्जैन महाकाल कॉरिडोर का उद्घाटन किया: मंगलवार 11 अक्टूबर 2022 को पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल कॉरिडोर के पहले चरण का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने बटन दबाकर महाकाल रोक का उद्घाटन किया. इससे पता चलता है कि भारत के बड़े धार्मिक स्थलों जिनसे सनातनी हिंदुओं की आस्था जुड़ी है, वहां पीएम मोदी कोई कमी नहीं रहने देना चाहते हैं.

PM Modi
पीएम मोदी ने उज्जैन में महाकाल कॉरिडोर का उद्घाटन किया

PM मोदी की निगरानी में हुए पुनर्निर्माण कार्य: साल 2013 में आई आपदा में केदारनाथ मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया था. आपदा के अगले साल केंद्र की सत्ता में बीजेपी की सरकार आई तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुनर्निर्माण कार्यों का जिम्मा लिया. केदारनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण कार्य PM मोदी की ही देखरेख में हुए. पीएम मोदी ने यहां चलाई गई परियोजनाओं की प्रगति की लगातार समीक्षा और निगरानी की.
ये भी पढ़ें: केदारनाथ में PM Modi ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां, कहा-'उत्तराखंड का हित सर्वाेपरि'

पांच साल में पांच बार केदारनाथ आ चुके हैं पीएम मोदी: प्रधानमंत्री बनने के बाद सबसे पहले पीएम मोदी पहली 3 मई, 2017 को केदारनाथ पहुंचे थे. इसके बाद पीएम मोदी 20 अक्टूबर को फिर से केदारनाथ पहुंचे थे. उस दौरान उन्होंने केदारनाथ पुनर्निर्माण के लिए 700 करोड़ रुपये की पांच बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास किया था. इसके बाद पीएम मोदी 7 नवंबर, 2018 को तीसरी बार केदारनाथ पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया था. पीएम मोदी चौथी बार 18 मई 2019 को बाबा केदारनाथ धाम पहुंचे थे. 5 नवंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांचवीं बार केदाराथ धाम आए थे. इस बार उन्होंने केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके अलावा उन्होंने आदि गुरु शंकराचार्य की 12 फीट लंबी और 35 टन वजन वाली प्रतिमा का अनावरण किया. साथ ही 130 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्धाटन किया.

PM Modi
भगवान शिव में पीएम मोदी की गहरी आस्था है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन कि अनुरूप मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार इन निर्माण कार्यों की बारीकी से मॉनिटरिंग कर रहे हैं. पिछले कई सालों से लगातार चल रहे कामों के बाद अब भव्य केदारपुरी की तस्वीर देश दुनिया के सामने दिख रही है. यही कारण है कि केदारनाथ धाम में यात्रियों की संख्या के लगातार पिछले सभी सालों के रिकॉर्ड टूटते जा रहे हैं. उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लगातार दौरों और निजी मॉनिटरिंग के बाद से केदारनाथ धाम में तेजी से निर्माण कार्य चल रहे हैं.

ये निर्माण कार्य हुए पूरे: केदारनाथ धाम में जहां एक ओर भव्य मंदिर के पुनर्निर्माण का कार्य हो चुके हैं. दूसरी ओर शंकराचार्य जी की समाधि स्थल का काम भी पूरा हो चुका है. इसके अलावा मंदाकिनी नदी के तट पर स्नान घाटों का निर्माण एवं केदारपुरी क्षेत्र में आस्था पथ का निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है. इतना ही नहीं केदारनाथ धाम में तीर्थ पुरोहित आवास और ध्यान गुफा भी बनकर तैयार हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: कपाट बंद होने से पहले बदरीनाथ-केदारनाथ आ सकते हैं PM मोदी, तैयारियां तेज

चारधाम यात्रा 40 लाख पार: इधर इस साल चारधाम यात्रा ने भी चालीस लाख का आंकड़ा पार कर लिया है. मंगलवार शाम तक चारधाम पहुंचे तीर्थयात्रियों की संख्या 4,049,150 (चालीस लाख उनपचास हजार एक सौ पचास) रही है. जबकि श्री बदरीनाथ तथा केदारनाथ धाम में मंगलवार शाम तक पहुंचे संपूर्ण तीर्थ यात्रियों की संख्या 2,968,404 (उनतीस लाख अड़सठ हजार चार सौ चार) रही है. इसी प्रकार श्री गंगोत्री यमुनोत्री पहुंचे तीर्थयात्रियों की संख्या 1,080,746 (दस लाख अस्सी हजार सात सौ छियालीस) रही है.
ये भी पढ़ें: मंदिरों में जाने से नहीं चूकते पीएम मोदी, क्या अपनी हिंदुत्व वाली छवि को और मजबूत कर रहे हैं ?

Last Updated : Oct 12, 2022, 7:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.