ETV Bharat / state

केदारनाथ धाम से एक साथ 11 ज्योतिर्लिंगों से वर्चुअली जुड़ेंगे PM मोदी, सभी जगह एक साथ होगी पूजा - पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ दौरे को बीजेपी एक बड़ा मेगा इवेंट बनाने की तैयारियों में जुटी हुई है. पांच नवंबर को पीएम मोदी केदारनाथ धाम से एक साथ वर्चुअली 11 ज्योतिर्लिंगों से जुड़ेंगे. सभी जगहों पर एक साथ पूजा-अर्चना की जाएगी.

kedarnath-dham
kedarnath-dham
author img

By

Published : Oct 28, 2021, 6:50 PM IST

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर शासन और प्रशासन के अलावा बीजेपी संगठन भी पूरी तैयारियों में जुटा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को बीजेपी मेगा इवेंट बनाने की तैयारियां कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच नवंबर को बाबा केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना करने के साथ ही देश के सभी 11 ज्योतिर्लिंगों से भी वर्चुअल जुड़ेंगे. एक साथ सभी 11 ज्योतिर्लिंगों में पूजा-अर्चना की जाएगी. इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि पांच नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ आ रहे हैं. पीएम मोदी केदारनाथ को पूरे देशभर के लिए एक भव्य और दिव्य केंद्र के रूप में विकसित करने जा रहे हैं. केदारनाथ धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा केदार की विशेष पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद पीएम आदिगुरु शंकराचार्य की मूर्ति की अनावरण करेंगे.

पढ़ें- मुख्य सचिव सहित कई अधिकारी पहुंचे केदारनाथ, PM मोदी के दौरे को लेकर तैयारियों में जुटे

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि केदारनाथ में आदि गुरु शंकराचार्य की मूर्ति की अनावरण के साथ ही प्रदेश भर में बीजेपी कार्यकर्ता सभी शिवालयों में पूजा अर्चना करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के अन्य 11 ज्योतिर्लिंगों से वर्चुअल जुड़ेंगे. एक समय पर सभी जगह पूजा अर्चना की जाएगी.

बीजेपी के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ कार्यक्रम के दौरान 87 अन्य जगहों पर भी इस तरह के कार्यक्रम किए जाएंगे और सभी एक समय पर पूरे किए जाएंगे.

भाजपा के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने बताया कि इन कार्यक्रमों के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियां निर्धारित कर दी गई हैं और तत्काल प्रभाव से सभी कार्यकर्ताओं प्रदेश में मौजूद सभी शिवालयों पर तैनात किया जाएगा और जहां-जहां आदि गुरु शंकराचार्य गए थे. वहां पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर शासन और प्रशासन के अलावा बीजेपी संगठन भी पूरी तैयारियों में जुटा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को बीजेपी मेगा इवेंट बनाने की तैयारियां कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच नवंबर को बाबा केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना करने के साथ ही देश के सभी 11 ज्योतिर्लिंगों से भी वर्चुअल जुड़ेंगे. एक साथ सभी 11 ज्योतिर्लिंगों में पूजा-अर्चना की जाएगी. इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि पांच नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ आ रहे हैं. पीएम मोदी केदारनाथ को पूरे देशभर के लिए एक भव्य और दिव्य केंद्र के रूप में विकसित करने जा रहे हैं. केदारनाथ धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा केदार की विशेष पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद पीएम आदिगुरु शंकराचार्य की मूर्ति की अनावरण करेंगे.

पढ़ें- मुख्य सचिव सहित कई अधिकारी पहुंचे केदारनाथ, PM मोदी के दौरे को लेकर तैयारियों में जुटे

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि केदारनाथ में आदि गुरु शंकराचार्य की मूर्ति की अनावरण के साथ ही प्रदेश भर में बीजेपी कार्यकर्ता सभी शिवालयों में पूजा अर्चना करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के अन्य 11 ज्योतिर्लिंगों से वर्चुअल जुड़ेंगे. एक समय पर सभी जगह पूजा अर्चना की जाएगी.

बीजेपी के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ कार्यक्रम के दौरान 87 अन्य जगहों पर भी इस तरह के कार्यक्रम किए जाएंगे और सभी एक समय पर पूरे किए जाएंगे.

भाजपा के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने बताया कि इन कार्यक्रमों के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियां निर्धारित कर दी गई हैं और तत्काल प्रभाव से सभी कार्यकर्ताओं प्रदेश में मौजूद सभी शिवालयों पर तैनात किया जाएगा और जहां-जहां आदि गुरु शंकराचार्य गए थे. वहां पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.