देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाल पुरस्कार विजेताओं को बधाई भी दी. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने देहरादून निवासी अनुराग रमोला से भी बातचीत की.
अनुराग रमोला से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय संस्कृति और कला धीरे-धीरे विलुप्त होती जा रही है. ऐसे में अनुराग ने आधुनिक तकनीकी के साथ ही भारतीय संस्कृति और कला को विश्व के पटल पर प्रदर्शित करने पर जोर दिया. साथ ही सभी बच्चों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में कार्य कर भारत का नाम बढ़ाये. बता दें कि अनुराग को पुरस्कार कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दिया जा रहा है.
-
देहरादून, उत्तराखंड के अनुराग रमोला को कला और शिल्प के क्षेत्र में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2021 के लिए चुना गया है। अनुराग देहरादून के नवोदित कलाकार हैं। वे अब तक जिला, राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 235 से अधिक अवाॅर्ड्स और सम्मान से सम्मानित हो चुके हैं। pic.twitter.com/ys36zmm74q
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) January 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">देहरादून, उत्तराखंड के अनुराग रमोला को कला और शिल्प के क्षेत्र में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2021 के लिए चुना गया है। अनुराग देहरादून के नवोदित कलाकार हैं। वे अब तक जिला, राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 235 से अधिक अवाॅर्ड्स और सम्मान से सम्मानित हो चुके हैं। pic.twitter.com/ys36zmm74q
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) January 25, 2021देहरादून, उत्तराखंड के अनुराग रमोला को कला और शिल्प के क्षेत्र में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2021 के लिए चुना गया है। अनुराग देहरादून के नवोदित कलाकार हैं। वे अब तक जिला, राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 235 से अधिक अवाॅर्ड्स और सम्मान से सम्मानित हो चुके हैं। pic.twitter.com/ys36zmm74q
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) January 25, 2021
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी अनुराग रमोला के बेहतरीन कार्य को लेकर उनकी प्रशंसा की है.
-
#BalSamvadWithPM https://t.co/BJuwQHrD26
— Ministry of WCD (@MinistryWCD) January 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#BalSamvadWithPM https://t.co/BJuwQHrD26
— Ministry of WCD (@MinistryWCD) January 25, 2021#BalSamvadWithPM https://t.co/BJuwQHrD26
— Ministry of WCD (@MinistryWCD) January 25, 2021
पढ़ें- देहरादून के अनुराग रमोला को मिलेगा राष्ट्रीय बाल पुरस्कार
बता दें कि नवाचार, शैक्षणिक, खेल, कला, संस्कृति, सामाजिक सेवा और बहादुरी के क्षेत्रों में असाधारण क्षमताओं और उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए इस साल देशभर के 32 बच्चों को 'प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार' से सम्मानित किया गया है. हालांकि भारत सरकार हर साल प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के तहत 26 जनवरी को बाल शक्ति पुरस्कार नवाचार, खेल, कला और संस्कृति, सामाजिक सेवा, स्कूली क्षेत्र और बहादुरी के क्षेत्र में असाधारण क्षमताओं और उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल कर चुके बच्चों को सम्मानित करती है.
अनुराग मूल रूप से टिहरी के प्रताप नगर के रहने वाले है. अनुराग की उम्र केवल 15 वर्ष है, लेकिन अब तक अनुराग 235 से अधिक अवॉर्ड जीत चुके हैं. जिसमें राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय और राज्यस्तरीय लेवल के पुरस्कार शामिल हैं. इतना ही नहीं अनुराग ने वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी पुरस्कार हासिल किया है. इसके साथ ही 26 जनवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अनुराग को वर्चुअल रूप से सम्मानित करेंगे. उस दौरान अनुराग को एक लाख रुपये मेडल एवं सर्टिफिकेट दिया जाएगा.