देहरादून: लोकसभा चुनाव के दौरान अंतिम चरण की वोटिंग से पहले केदारनाथ दौरे पर आए पीएम मोदी ने पुनर्निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया था. इस दौरान उन्होंने मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह के साथ कई मुद्दे पर चर्चा भी की थी, लेकिन चुनावी शोर के चलते ये मुद्दे दब गए. अपने केदारनाथ दौरे के दौरान पीएम मोदी ने वहां चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों को लेकर कुछ सुझाव भी दिए थे. आइए जानते हैं पीएम मोदी ने क्या दिया था सुझाव?
पढ़ें- श्री राम की जगह शिव पर केंद्रित रहा लोकसभा चुनाव, 'बड़ा भक्त कौन' को लेकर छिड़ी बहस
दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर पीएम मोदी और मुख्य सचिव का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें पीएम मोदी शंकराचार्य समाधि स्थल को लेकर कुछ चिंता जाहिर कर रहे हैं. इस वीडियो के बारे में जानकारी देते हुए मुख्य सचिव ने बताया कि पीएम मोदी ने शंकराचार्य समाधि स्थल का निरीक्षण किया था. इस दौरान पीएम मोदी ने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा था कि शंकराचार्य समाधि स्थल खुले आसमान के नीचे है. जिस वजह से समाधी स्थल का अधिकांश हिस्सा बर्फ में दब जाएगा, जो शंकराचार्य समाधि स्थल को नुकसान पहुंचा सकता है.
पढ़ें- घर से काम के लिए फैक्ट्री पहुंचे कर्मचारियों के होश हुए फाख्ता, लगा रहे न्याय की गुहार
ऐसे में पीएम ने सुझाव दिया था कि शंकराचार्य समाधि स्थल के आसपास बर्फ को पिघलाने के लिए एक कार्य योजना तैयारी की जाए. पीएम मोदी ने बर्फ को पिघलाने के लिए सोलर हीटर का सुझाव भी दिया था, जो वैकल्पिक ऊर्जा का एक बेहतरीन विकल्प है. कार्यदायी संस्था और मुख्य सचिव उत्पल कुमार भी मानते हैं कि बर्फ को पिघलाने के लिए ये एक बेहतर सुझाव है, जिस को अमल में लाने की तैयारी की जा रही है.