देहरादून: कोरोना के इस महासंकट के बीच एक बार फिर से पीएम मोदी ने बाबा केदार को याद किया है. महामारी के इस समय में पीएम मोदी ने केदार के दर पर माथा टेका है. अचानक बने कार्यक्रम में वैसे तो पीएम को ड्रोन से केदार में चल रहे कामों का जायजा लेना था लेकिन जैसे ही ड्रोन ने केदारनाथ के ऊपर से उड़ान भरी, मोदी ने पीएमओ में ही बैठकर बाबा केदार के डिजिटल दर्शन करते हुए अपने सिर को झुकाकर प्रार्थना की.
इसके बाद पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और राज्य के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह से केदारनाथ में चल रहे कामों को बारीकी से जाना और धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का सीएम त्रिवेंद्र सरकार से फीडबैक लिया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम मोदी ने न सिर्फ मौजूदा केदार घाटी में चल रहे कार्यों की स्तिथि जानी बल्कि भविष्य में किन कार्यों पर प्रदेश सरकार का फोकस रहेगा इसका भी अपडेट लिया. वहीं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को मौजूदा केदारनाथ के पुनर्निर्माण कार्यों से अवगत कराया. साथ ही कौन से काम पूरे हो चुके हैं और किन कार्यों को जल्द से जल्द राज्य सरकार पूरा करना चाहती है, इन तमाम पहलुओं पर मुख्यमंत्री ने विस्तार से जानकारी दी.
यह भी पढ़ें: देहरादून: सिपाही निकला कोरोना पॉजिटिव, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप
समीक्षा के दौरान सीएम त्रिवेंद्र ने पीएम मोदी को बताया कि चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी के स्थानीय श्रद्धालुओं के लिए चारधाम की यात्रा 30 जून तक के लिए शुरू कर दी गई है. साथ ही प्रधानमंत्री को अवगत कराया कि आने वाले समय में केदारनाथ भव्य और दिव्य होने वाला है और सभी कार्य तय समय पर पूरे कर लिए जाएंगे. इसका रोड मैप भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम के सम्मुख प्रस्तुत किया गया.
-
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में और उनकी प्रेरणा से श्री केदारनाथ जी में पुनर्निर्माण के लिए चल रहे विभिन्न कार्यों के फलस्वरूप एक दिव्य और भव्य केदारपुरी निर्माण का कार्य निरंतर जारी है और जल्दी ही उसे पूर्ण कर लिया जाएगा।
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) June 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जय बाबा केदारनाथ। pic.twitter.com/esWznfVqHv
">प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में और उनकी प्रेरणा से श्री केदारनाथ जी में पुनर्निर्माण के लिए चल रहे विभिन्न कार्यों के फलस्वरूप एक दिव्य और भव्य केदारपुरी निर्माण का कार्य निरंतर जारी है और जल्दी ही उसे पूर्ण कर लिया जाएगा।
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) June 10, 2020
जय बाबा केदारनाथ। pic.twitter.com/esWznfVqHvप्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में और उनकी प्रेरणा से श्री केदारनाथ जी में पुनर्निर्माण के लिए चल रहे विभिन्न कार्यों के फलस्वरूप एक दिव्य और भव्य केदारपुरी निर्माण का कार्य निरंतर जारी है और जल्दी ही उसे पूर्ण कर लिया जाएगा।
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) June 10, 2020
जय बाबा केदारनाथ। pic.twitter.com/esWznfVqHv
गौरतलब है कि केदारनाथ का विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकताओं में शुमार है. यही वजह है कि आज से पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का फीडबैक राज्य सरकार से ले चुके हैं. वहीं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद सीएम त्रिवेंद्र ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ धाम के दर्शन की इच्छा जताई है.
यह भी पढ़ें: LOCKDOWN EFFECT: हरी सब्जियों के दाम में 40 फीसदी की गिरावट
यही नहीं विशेष रूप से आदि गुरू शंकराचार्य के समाधि स्थल के निर्माण कार्य, सरस्वती घाट, पुलों का निर्माण आदि की विस्तृत रूप से जानकारी दी गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि केदारनाथ धाम में चल रहे उन निर्माण कार्यों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संतुष्ट नजर आए और समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि अन्य राज्यों से जो प्रवासी आए हैं जरूरत पड़ने पर उन्हें भी इन कामों में लगाया जा सकता है.