देहरादून: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिये देशभर में चुनाव प्रचार थम गया है. इसके अगले ही दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारधाम पहुंचे. जैसे ही वो अपने विमान से उतरे उनकी पहनावे ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. हालांकि, मोदी का ये दौरा चुनाव और राजनीति से दूर है लेकिन उनके पहनावे से काफी कुछ संकेत मिलते हैं. दरअसल, मोदी एक खास पोशाक और टोपी पहनकर धाम पहुंचे थे. पीएम के इस पहनावे का सीधा कनेक्शन हिमाचल से है. मोदी ने जो टोपी पहनी थी उसे हिमाचली पहाड़ी टोपी कहा जाता है.
बता दें कि 19 मई को आखिरी चरण के मतदान में हिमाचल में भी वोटिंग होनी है. यहां कांगड़ा, शिमला, मंडी और हमीरपुर लोकसभा सीटों पर रविवार को मतदान होगा. माना जा रहा है कि मोदी की ये पोशाक उत्तराखंड से सटे हिमाचल को ध्यान में रखकर चुनी गई है. पीएम मोदी ने केदारनाथ धाम में जो टोपी पहनती थी उसका हिमाचल कनेक्शन है. क्या ऐसे में पीएम मोदी की हिमाचली कैप के सहारे वोटरों को रिझा पाएंगे? ये बड़ा सवाल है.
बता दें कि देवभूमि उत्तराखंड की सीमा हिमाचल से लगती है. केदारनाथ धाम में पीएम मोदी द्वारा हिमाचली टोपी पहने जाने के कई मायने निकाले जा रहे हैं. जिस टोपी को पीएम मोदी ने पहना था उसे हिमाचली टोपी कहा जाता है, जिसे अधिकतर जौनसार क्षेत्र के साथ ही हिमाचल में भी पहना जाता है. जैसे ही पीएम मोदी एयरपोर्ट से विशेष हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम पहुंचे वे पूरे पहाड़ी रंग में दिखाई दिए.
गौर हो कि हिमाचल में कल अंतिम चरण का मतदान होना है, ऐसे में सवाल है कि क्या पीएम मोदी हिमाचली टोपी के सहारे वोटरों को साधने की कोशिश कर रहे थे. ये तो मतगणना के दिन ही पता चलेगा की पीएम मोदी द्वारा पहनी इस टोपी का हिमाचल के वोट पर कितना इजाफा होता है?
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में चार लोकसभा सीटों के लिए 45 उम्मीदवार मैदान में हैं. यहां 19 मई को सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा. वहीं 23 मई को 18 स्थानों पर मतों की गणना होगी. जिसपर पूरे प्रदेश के लोगों की नजर बनी रहेगी.