ETV Bharat / state

उत्तराखंड: पीएम मोदी ने अपने इस दोस्त को किया फोन, पूछा हालचाल

पीएम मोदी ने उत्तराखंड बीजेपी के वरिष्ठ नेता मोहन लाल बौठियाल को फोन किया और उनका हालचाल पूछा.

PM Modi call to bjp leader
उत्तराखंड बीजेपी के इस नेता को PM ने किया फोन
author img

By

Published : Apr 22, 2020, 9:26 PM IST

Updated : Apr 23, 2020, 12:02 PM IST

देहरादून: कोरोना के इस संकट काल में पीएम नरेंद्र मोदी लगातार अपने नेताओं, कोरोना वॉरियर्स से फोन पर बातकर उनका हालचाल जान रहे हैं. इसी क्रम में पीएम मोदी ने उत्तराखंड बीजेपी के वरिष्ठ नेता मोहन लाल बौठियाल को फोन किया और उनका हालचाल पूछा. मोहन लाल बौठियाल बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं और जनसंघ में भी उन्होंने अपना योगदान दिया है.

पीएम मोदी ने अपने इस दोस्त को किया फोन.

बुधवार की सुबह करीब 8:26 बजे मोहन लाल अपने गांव एता में खेतों में घूम रहे थे. इसी दौरान उनके पास पीएमओ से फोन आया. पीएम मोदी ने मोहन लाल बौठियाल से करीब 3 मिनट बातचीत की. वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि वे जनसंघ से जुड़े सभी पुराने नेताओं से बात कर उनका हालचाल ले रहे हैं. पीएम ने वार्ता के दौरान मोहन लाल से स्वास्थ्य पर ध्यान देने को भी कहा.

पीएम के फोन पर वहीं मोहन लाल बौठियाल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये किसी कार्यकर्ता के लिए बहुत बड़े सम्मान की बात है. जब देश का प्रधानमंत्री खुद फोन करके उनका हालचाल पूछता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यही खूबी उन्हें जननायक बनाती है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: मेडिकल टीम पर हमला करने वालों की अब खैर नहीं, होगी इतने साल की जेल

कौन हैं मोहन लाल बौठियाल

मोहनलाल बौठियाल उत्तराखंड बीजेपी के संस्थापकों में एक हैं. साल 1958 में मोहन लाल स्वयंसेवक के रूप में संघ से जुड़े. राजनीतिक सफर में आगे बढ़ते हुए 1960 में जनसंघ, 1970 में जनता पार्टी और फिर 1980 में भाजपा के सदस्य बने. मोहन लाल ने उत्तराखंड में बीजेपी को पार्टी के तौर पर खड़ा करने के लिए कठिन परिश्रम किया. साल 2000 में उत्तराखंड राज्य बनने के बाद पार्टी में कई बड़े पद की जिम्मेदारी भी संभाली.

देहरादून: कोरोना के इस संकट काल में पीएम नरेंद्र मोदी लगातार अपने नेताओं, कोरोना वॉरियर्स से फोन पर बातकर उनका हालचाल जान रहे हैं. इसी क्रम में पीएम मोदी ने उत्तराखंड बीजेपी के वरिष्ठ नेता मोहन लाल बौठियाल को फोन किया और उनका हालचाल पूछा. मोहन लाल बौठियाल बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं और जनसंघ में भी उन्होंने अपना योगदान दिया है.

पीएम मोदी ने अपने इस दोस्त को किया फोन.

बुधवार की सुबह करीब 8:26 बजे मोहन लाल अपने गांव एता में खेतों में घूम रहे थे. इसी दौरान उनके पास पीएमओ से फोन आया. पीएम मोदी ने मोहन लाल बौठियाल से करीब 3 मिनट बातचीत की. वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि वे जनसंघ से जुड़े सभी पुराने नेताओं से बात कर उनका हालचाल ले रहे हैं. पीएम ने वार्ता के दौरान मोहन लाल से स्वास्थ्य पर ध्यान देने को भी कहा.

पीएम के फोन पर वहीं मोहन लाल बौठियाल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये किसी कार्यकर्ता के लिए बहुत बड़े सम्मान की बात है. जब देश का प्रधानमंत्री खुद फोन करके उनका हालचाल पूछता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यही खूबी उन्हें जननायक बनाती है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: मेडिकल टीम पर हमला करने वालों की अब खैर नहीं, होगी इतने साल की जेल

कौन हैं मोहन लाल बौठियाल

मोहनलाल बौठियाल उत्तराखंड बीजेपी के संस्थापकों में एक हैं. साल 1958 में मोहन लाल स्वयंसेवक के रूप में संघ से जुड़े. राजनीतिक सफर में आगे बढ़ते हुए 1960 में जनसंघ, 1970 में जनता पार्टी और फिर 1980 में भाजपा के सदस्य बने. मोहन लाल ने उत्तराखंड में बीजेपी को पार्टी के तौर पर खड़ा करने के लिए कठिन परिश्रम किया. साल 2000 में उत्तराखंड राज्य बनने के बाद पार्टी में कई बड़े पद की जिम्मेदारी भी संभाली.

Last Updated : Apr 23, 2020, 12:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.