देहरादून: PM नरेंद्र मोदी के आह्वान पर स्वतंत्रता दिवस की 75 वर्षगांठ को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. जिसके तहत बीजेपी पूरे भारतवर्ष में 'हर घर तिरंगा' अभियान चला रही है. ऐसे में उत्तराखंड में भी हर घर तिरंगा अभियान में लोगों ने खूब बढ़-चढ़कर भाग लिया. बदरीनाथ से लेकर केदारनाथ तक इस अभियान का असर देखने को मिला. लिहाजा, 'हर घर तिंरगा' उत्तराखंडियों के इस जोश को देखते हुए पीएम मोदी ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि देवभूमि उत्तराखंड में जबरदस्त उत्साह है.
बता दें कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ को देश इस बार आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'हर घर तिरंगा' अभियान शुरू किया है. यह पहल देशभर में लोगों को तिरंगे के प्रति सम्मान और जागरूकता बढ़ाने के लिए की गई है. देशभर में इस पहल को जोर-शोर से आगे बढ़ाया जा रहा है. ऐसे में देवभूमि उत्तराखंड में ने 'हर घर तिरंगा' अभियान को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. जिसके तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी की है.
-
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी यह आपके कुशल नेतृत्व से ही संभव हो पाया है कि आज प्रत्येक उत्तराखण्डवासी आज़ादी के #AmritMahotsav पर हर घर तिरंगा अभियान में पूरे उत्साह से जुड़ा हुआ है। #AzadiKaAmritMahotsav https://t.co/WPbEjvg0f7
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी यह आपके कुशल नेतृत्व से ही संभव हो पाया है कि आज प्रत्येक उत्तराखण्डवासी आज़ादी के #AmritMahotsav पर हर घर तिरंगा अभियान में पूरे उत्साह से जुड़ा हुआ है। #AzadiKaAmritMahotsav https://t.co/WPbEjvg0f7
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 13, 2022माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी यह आपके कुशल नेतृत्व से ही संभव हो पाया है कि आज प्रत्येक उत्तराखण्डवासी आज़ादी के #AmritMahotsav पर हर घर तिरंगा अभियान में पूरे उत्साह से जुड़ा हुआ है। #AzadiKaAmritMahotsav https://t.co/WPbEjvg0f7
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 13, 2022
पढ़ें- भक्ति के साथ देशभक्ति का तड़का, बदरी विशाल के दर पर लगे भारत माता की जय के नारे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर बदरीनाथ धाम में आईटीबीपी जवान द्वारा निकाली जा रही तिरंगा यात्रा के वीडियो को शेयर करते हुए ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि देवभूमि उत्तराखंड में जबरदस्त उत्साह है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लिखा है कि माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी यह आपके कुशल नेतृत्व से ही संभव हो पाया है कि आज प्रत्येक उत्तराखंडवासी आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत 'हर घर तिरंगा' अभियान में पूरे उत्साह से जुड़ा हुआ है.