ETV Bharat / state

उत्तराखंड को आज मिल सकता है नया मुख्यमंत्री, CM फेस पर मंथन जारी - Who will be the Chief Minister in Uttarakhand

आज उत्तराखंड में सीएम फेस पर बना सस्पेंस खत्म हो जाएगा. विधानमंडल दल की बैठक के बाद केंद्रीय नेताओं राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी की मौजूदगी में उत्तराखंड के नए सीएम के नाम का ऐलान हो सकता है.

pm-modi-and-amit-shah-may-attend-uttarakhand-chief-ministers-swearing-in-ceremony
सोमवार को खत्म होगा CM फेस का सस्पेंस
author img

By

Published : Mar 19, 2022, 2:55 PM IST

Updated : Mar 20, 2022, 6:17 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में अगला सीएम कौन होगा, इस बात का लेकर पार्टी में मंथन जारी है. वहीं इसका जवाब 20 मार्च यानी आज मिलने के आसार भी नजर आ रहे हैं. इस बाबत बीजेपी के सभी विधायकों को आज देहरादून बुलाया गया है. जहां आज विधानमंडल दल की बैठक (BJP Legislature Party meeting) होगी.

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान के मुताबिक 20 मार्च यानी आज होने वाली बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी पार्टी विधायकों से बात कर दल के नेता का निर्णय करेंगे. बता दें कि, उत्तराखंड के लिए बनाए गए पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी रविवार को देहरादून आएंगे और इस विधानमंडल दल के साथ रायशुमारी के बाद नए सीएम के चेहरे पर मुहर लग सकती है.

भव्य होगा शपथ ग्रहण समारोह: उत्तराखंड में नई सरकार का शपथग्रहण समारोह मेगा इवेंट की तरह आयोजित किया जाएगा. इसमें केंद्रीय नेताओं के अलावा बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी बुलाया जा सकता है. पूरा इवेंट मिशन 2024 को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है. इसका प्रसारण सभी जिलों और मंडलों में भी किया जाएगा, हालांकि अभी ऑफिशियल शपथग्रहण की तारीख तय नहीं की गई है. जानकारी के मुताबिक, बीजेपी शपथ ग्रहण समारोह के जरिये 2024 के लिए भी संदेश देना चाहती है.

पीएम हो सकते हैं शामिल: इस बार की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सहित भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई दिग्गज नेता शामिल हो सकते हैं. इसके साथ ही कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी उत्तराखंड की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में अतिथियों के रूप में शामिल हो सकते हैं.

पढ़ें- थारू जनजाति के साथ नाचे CM पुष्कर सिंह धामी, आप भी देखें मुख्यमंत्री के ठुमके

बता दें भाजपा में सीएम की रेस में कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी सहित सांसद अनिल बलूनी, पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट आदि का नाम चल रहा है. निर्वतमान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी मुख्यमंत्री के रूप में अपनी दावेदारी शीर्ष हाईकमान के सामने रखी है. वहीं, अब देखना यह है कि क्या भाजपा हाईकमान दोबारा धामी पर विश्वास जताती है या फिर नया चेहरा लाकर फिर से सबको चौंकाती है.

देहरादून: उत्तराखंड में अगला सीएम कौन होगा, इस बात का लेकर पार्टी में मंथन जारी है. वहीं इसका जवाब 20 मार्च यानी आज मिलने के आसार भी नजर आ रहे हैं. इस बाबत बीजेपी के सभी विधायकों को आज देहरादून बुलाया गया है. जहां आज विधानमंडल दल की बैठक (BJP Legislature Party meeting) होगी.

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान के मुताबिक 20 मार्च यानी आज होने वाली बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी पार्टी विधायकों से बात कर दल के नेता का निर्णय करेंगे. बता दें कि, उत्तराखंड के लिए बनाए गए पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी रविवार को देहरादून आएंगे और इस विधानमंडल दल के साथ रायशुमारी के बाद नए सीएम के चेहरे पर मुहर लग सकती है.

भव्य होगा शपथ ग्रहण समारोह: उत्तराखंड में नई सरकार का शपथग्रहण समारोह मेगा इवेंट की तरह आयोजित किया जाएगा. इसमें केंद्रीय नेताओं के अलावा बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी बुलाया जा सकता है. पूरा इवेंट मिशन 2024 को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है. इसका प्रसारण सभी जिलों और मंडलों में भी किया जाएगा, हालांकि अभी ऑफिशियल शपथग्रहण की तारीख तय नहीं की गई है. जानकारी के मुताबिक, बीजेपी शपथ ग्रहण समारोह के जरिये 2024 के लिए भी संदेश देना चाहती है.

पीएम हो सकते हैं शामिल: इस बार की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सहित भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई दिग्गज नेता शामिल हो सकते हैं. इसके साथ ही कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी उत्तराखंड की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में अतिथियों के रूप में शामिल हो सकते हैं.

पढ़ें- थारू जनजाति के साथ नाचे CM पुष्कर सिंह धामी, आप भी देखें मुख्यमंत्री के ठुमके

बता दें भाजपा में सीएम की रेस में कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी सहित सांसद अनिल बलूनी, पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट आदि का नाम चल रहा है. निर्वतमान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी मुख्यमंत्री के रूप में अपनी दावेदारी शीर्ष हाईकमान के सामने रखी है. वहीं, अब देखना यह है कि क्या भाजपा हाईकमान दोबारा धामी पर विश्वास जताती है या फिर नया चेहरा लाकर फिर से सबको चौंकाती है.

Last Updated : Mar 20, 2022, 6:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.