देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेवा संगठन कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बीजेपी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. लॉकडाउन में बीजेपी कार्यकर्ताओं के राहत कार्यों की समीक्षा करते हुए पीएम मोदी ने सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा किया.
उत्तराखंड बीजेपी ऑफिस के दफ्तर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के संबोधन को सुना. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जिस पार्टी के इतने सांसद हों, हजारों विधायक हों. फिर भी वो पार्टी और उसका कार्यकर्ता सेवा को प्राथमिकता दे, सेवा को ही अपना जीवन मंत्र मानते हैं. भाजपा के कार्यकर्ता के नाते मुझे बहुत गर्व होता है कि हम सब ऐसे संगठन के सदस्य हैं.
![Uttarakhand BJP](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-deh-05-pm-virtual-confrence-photo-7205800_04072020222912_0407f_1593881952_320.jpg)
ये भी पढ़ें: चारधाम: बदरीश प्रसाद पर भी कोरोना का प्रभाव, प्रसाद नहीं बिकने से लाखों का नुकसान
पीएम मोदी ने कहा कि कार्यकर्ताओं से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक लोगों की मदद को आगे आए हैं. स्वयं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर से 3 महीने तक लगातार 500 भोजन के पैकेट जरूरतमंदों तक बांटे गए हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने साथ सात 'स' यानि सेवाभाव, संतुलन, संयम, समन्वय, सकारात्मकता, सद्भावना, और संवाद की शक्ति लेकर आगे बढ़ने को कहा है.
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि हमारे समाज में दूसरों के लिए कुछ करने की, सेवा भाव की बहुत बड़ी ताकत है. हमें समाज की इस ताकत को पूजने का कोई अवसर छोड़ना नहीं चाहिए. आपको संतोष होना चाहिए कि समाज ने हम सबको इस काम के लिए चुना है और सेवा करने के लिए ईश्वर ने हमें राह दिखाई है.