ETV Bharat / state

स्वच्छता बनाये रखने के लिए रेहड़ी पटरी वालों को दिलाई गई शपथ - Pledge to street vendors to maintain cleanliness

नगर पालिका ने स्वच्छता बनाये रखने के लिए रेहड़ी पटरी वाले दुकानदारों को शपथ दिलाई गई.

Pledge to street vendors to maintain cleanliness in Mussoorie
रेहड़ी पटरी वालों को दिलाई गई शपथ
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 7:47 PM IST

मसूरी: नगर पालिका परिषद मसूरी में कीन एवं हिलदारी संस्था के तत्वाधान में स्वच्छ भारत मिशन के तहत माल रोड पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें 60 रेहड़ी पटरी वाले दुकानदारों को शहर की स्वच्छता की शपथ दिलाई गई.

नगर पालिका परिषद स्वास्थ्य निरीक्षक किरण राणा और अरविंद शुक्ला द्वारा माल रोड पर 60 रेहड़ी पटरी दुकानदारों को सप्ताह में 2 घंटे श्रमदान करने की शपथ दिलाई गई. इसके साथ ही स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करने के लिए भी रेहड़ी पटरी वालों को प्रोत्साहित किया गया.

पढ़ें- सपा ने किया मंगसिरी देवी को सम्मानित, चमोली आपदा में बचाई थी 25 लोगों की जान

इस कार्यक्रम में न गंदगी करूंगा न करने दूंगा के स्लोगन के साथ स्वच्छता का संदेश आगे बढ़ाया गया. इसमें सबसे पहले खुद के मोहल्ले, विद्यालय से इसकी शुरुआत करने की बात कही गई. साथ ही सभी को शहर-शहर और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करने के लिए कहा गया. इस अवसर पर समस्त पटरी दुकानदारों को इस बारे में पर्यटकों को भी जागरुक करने को कहा गया. जिससे पहाड़ों की रानी मसूरी में खूबसूरती को बरकरार रखा जा सके.

पढ़ें-12 से 14 मार्च तक होगा चिरबटिया नेचर फेस्टिवल, पोस्टर का विमोचन

जरूरतमंदों में बांटा गया राशन

वहीं, शहर के 70 जरूरतमंद परिवारों को मसूरी क्लब महिंद्रा ने राशन किट वितरित की और भविष्य में भी मदद का भरोसा दिलाया. इससे पूर्व लॉकडाउन में भी क्लब महिंद्रा ने जरूरतमंदों को राशन की वितरित की थी. क्लब महिंद्रा ने मसूरी में रह रहे असहाय एवं जरूरतमंद करीब 70 परिवारों को राशन किट वितरित किए.

मसूरी: नगर पालिका परिषद मसूरी में कीन एवं हिलदारी संस्था के तत्वाधान में स्वच्छ भारत मिशन के तहत माल रोड पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें 60 रेहड़ी पटरी वाले दुकानदारों को शहर की स्वच्छता की शपथ दिलाई गई.

नगर पालिका परिषद स्वास्थ्य निरीक्षक किरण राणा और अरविंद शुक्ला द्वारा माल रोड पर 60 रेहड़ी पटरी दुकानदारों को सप्ताह में 2 घंटे श्रमदान करने की शपथ दिलाई गई. इसके साथ ही स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करने के लिए भी रेहड़ी पटरी वालों को प्रोत्साहित किया गया.

पढ़ें- सपा ने किया मंगसिरी देवी को सम्मानित, चमोली आपदा में बचाई थी 25 लोगों की जान

इस कार्यक्रम में न गंदगी करूंगा न करने दूंगा के स्लोगन के साथ स्वच्छता का संदेश आगे बढ़ाया गया. इसमें सबसे पहले खुद के मोहल्ले, विद्यालय से इसकी शुरुआत करने की बात कही गई. साथ ही सभी को शहर-शहर और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करने के लिए कहा गया. इस अवसर पर समस्त पटरी दुकानदारों को इस बारे में पर्यटकों को भी जागरुक करने को कहा गया. जिससे पहाड़ों की रानी मसूरी में खूबसूरती को बरकरार रखा जा सके.

पढ़ें-12 से 14 मार्च तक होगा चिरबटिया नेचर फेस्टिवल, पोस्टर का विमोचन

जरूरतमंदों में बांटा गया राशन

वहीं, शहर के 70 जरूरतमंद परिवारों को मसूरी क्लब महिंद्रा ने राशन किट वितरित की और भविष्य में भी मदद का भरोसा दिलाया. इससे पूर्व लॉकडाउन में भी क्लब महिंद्रा ने जरूरतमंदों को राशन की वितरित की थी. क्लब महिंद्रा ने मसूरी में रह रहे असहाय एवं जरूरतमंद करीब 70 परिवारों को राशन किट वितरित किए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.