ETV Bharat / state

बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बिना गाड़ी चलाना पड़ेगा महंगा, आवेदकों की लगी भीड़ - परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट में बढ़ोत्तरी

बढ़ते दबाव के चलते देहरादून आरटीओ ने परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस की संख्या प्रतिदिन 70 से 100 कर दी है. वहीं, सोशल डिस्टेसिंग के मद्देनजर एक दिन में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए सिर्फ 20 आवेदन ही मंजूर किए जाएंगे.

देहरादून आरटीओ
देहरादून आरटीओ
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 10:24 PM IST

देहरादूनः एक अक्टूबर से नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद पुरानी गाड़ियों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना ज़रूरी हो गया है. जिसके चलते काफी संख्या में लोग अपने पुराने वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए आरटीओ कार्यालय पहुंच रहे हैं. लेकिन कोरोना काल में आरटीओ कार्यालय में बढ़ती भीड़ को देखते हुए आरटीओ प्रशासन ने रोजाना 20 आवेदन ले रहा है. वहीं, परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस की संख्या 70 से बढ़ाकर 100 लाइसेंस प्रतिदिन कर दिया है.

पिछले साल नए एमवी एक्ट के तहत नए वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट डीलर द्वारा तो लगाई जा रही थी, लेकिन पुराने वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट आरटीओ कार्यालय में ही लगती थी. एक अक्टूबर से पहले कुछ ही लोग अपने पुराने वाहनों में प्लेट लगवाने आते थे. लेकिन एक अक्टूबर से नए एक्ट के तहत हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना आवश्यक हो गया है. जिसके बाद अब आरटीओ दफ्तर पहुंचने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो गई है.

देहरादून आरटीओ में लगी लाइन
देहरादून आरटीओ में लगी लाइन

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए दोपहिया वाहनों के लिए 245 रुपए और छोटे चौपहिया वाहनों के लिए 424 रुपए फीस देनी होगी. इसमें निजी और कमर्शियल दोनों ही प्रकार के छोटे वाहन शामिल है. आरटीओ दिनेश पठोई ने बताया कि बुधवार से रोजाना 20 आवेदक ही अपनी पुरानी गाड़ियों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए आवेदन कर सकते हैं. ताकि हम भी काम कर सके और जनता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर सके.

पढ़ेंः नेपाल ने चीन सीमा तक पैदल मार्ग किया तैयार, भारत पर निर्भरता कम करने का प्रयास

एक दिन में बनेंगे 100 ड्राइविंग लाइसेंस

कोरोना काल के बीच आरटीओ कार्यालय में धीरे-धीरे काम पटरी पर लौटने लगा है. आरटीओ कार्यालय से आइडीटीआर झाझरा में रोजाना 70 लोगों के परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनते थे. लेकिन, आज से इनकी संख्या 100 कर दी गई है. आरटीओ प्रशासन की माने तो 15 अक्टूबर के बाद 100 से 150 टेस्ट लिए जाने का विचार किया जायेगा.

लॉकडाउन के दौरान ड्राइविंग लाइसेंस के लिए किये गए हज़ारों ऑनलाइन आवेदन अटके हुए है. अब विभागीय अधिकारियों ने प्रतिदिन होने वाले ड्राइविंग टेस्ट की संख्या बढ़ा दी है. आरटीओ कार्यालय ने परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस और लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लंबित आवेदनों का निस्तारण का लक्ष्य दिसम्बर तक रखा है. इनकी संख्या करीब 8 से 9 हज़ार तक होने का अनुमान है. आरटीओ दिनेश पठोई ने बताया कि लोगों की डिमांड के बाद परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनने की संख्या 100 लाइसेंस प्रतिदिन कर दिया गया है. इसी प्रकार लर्निंग लाइसेंस के लिए भी आवेदकों की संख्या बढ़ाई गई है.

देहरादूनः एक अक्टूबर से नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद पुरानी गाड़ियों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना ज़रूरी हो गया है. जिसके चलते काफी संख्या में लोग अपने पुराने वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए आरटीओ कार्यालय पहुंच रहे हैं. लेकिन कोरोना काल में आरटीओ कार्यालय में बढ़ती भीड़ को देखते हुए आरटीओ प्रशासन ने रोजाना 20 आवेदन ले रहा है. वहीं, परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस की संख्या 70 से बढ़ाकर 100 लाइसेंस प्रतिदिन कर दिया है.

पिछले साल नए एमवी एक्ट के तहत नए वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट डीलर द्वारा तो लगाई जा रही थी, लेकिन पुराने वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट आरटीओ कार्यालय में ही लगती थी. एक अक्टूबर से पहले कुछ ही लोग अपने पुराने वाहनों में प्लेट लगवाने आते थे. लेकिन एक अक्टूबर से नए एक्ट के तहत हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना आवश्यक हो गया है. जिसके बाद अब आरटीओ दफ्तर पहुंचने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो गई है.

देहरादून आरटीओ में लगी लाइन
देहरादून आरटीओ में लगी लाइन

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए दोपहिया वाहनों के लिए 245 रुपए और छोटे चौपहिया वाहनों के लिए 424 रुपए फीस देनी होगी. इसमें निजी और कमर्शियल दोनों ही प्रकार के छोटे वाहन शामिल है. आरटीओ दिनेश पठोई ने बताया कि बुधवार से रोजाना 20 आवेदक ही अपनी पुरानी गाड़ियों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए आवेदन कर सकते हैं. ताकि हम भी काम कर सके और जनता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर सके.

पढ़ेंः नेपाल ने चीन सीमा तक पैदल मार्ग किया तैयार, भारत पर निर्भरता कम करने का प्रयास

एक दिन में बनेंगे 100 ड्राइविंग लाइसेंस

कोरोना काल के बीच आरटीओ कार्यालय में धीरे-धीरे काम पटरी पर लौटने लगा है. आरटीओ कार्यालय से आइडीटीआर झाझरा में रोजाना 70 लोगों के परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनते थे. लेकिन, आज से इनकी संख्या 100 कर दी गई है. आरटीओ प्रशासन की माने तो 15 अक्टूबर के बाद 100 से 150 टेस्ट लिए जाने का विचार किया जायेगा.

लॉकडाउन के दौरान ड्राइविंग लाइसेंस के लिए किये गए हज़ारों ऑनलाइन आवेदन अटके हुए है. अब विभागीय अधिकारियों ने प्रतिदिन होने वाले ड्राइविंग टेस्ट की संख्या बढ़ा दी है. आरटीओ कार्यालय ने परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस और लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लंबित आवेदनों का निस्तारण का लक्ष्य दिसम्बर तक रखा है. इनकी संख्या करीब 8 से 9 हज़ार तक होने का अनुमान है. आरटीओ दिनेश पठोई ने बताया कि लोगों की डिमांड के बाद परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनने की संख्या 100 लाइसेंस प्रतिदिन कर दिया गया है. इसी प्रकार लर्निंग लाइसेंस के लिए भी आवेदकों की संख्या बढ़ाई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.