विकासनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के जन्मदिन पर कृषि विज्ञान केंद्र ढकरानी (Krishi Vigyan Kendra Dhakrani) और इफको के संयुक्त तत्वाधान में पोषण अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन (nutrition and tree plantation program) किया गया. इस कार्यक्रम में करीब 150 महिलाओं ने प्रतिभाग किया. इस मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र की वैज्ञानिक डॉ ललिता शुक्ला ने महिलाओं को मानव पोषण के बारे में विस्तार से बताया.
ललिता शुक्ला ने कहा महिलाओं को अपने किचन गार्डन में विभिन्न प्रकार की हरी सब्जियों का उत्पादन (production of green vegetables) करना चाहिए. उन्हें चौलाई और मडवा का सेवन करना चाहिए. इससे महिलाओं को शारीरिक ताकत मिलती है. वहीं, इफ्को के क्षेत्राधिकारी विनोद कुमार जोशी ने फसलों के पोषक तत्वों के प्रबंधन की जानकारी दी. उन्होंने महिलाओं को खेती, किसानी में नैनो यूरिया, सागरिका का जैव उर्वरक और जल विलय की जानकारी दी.
ये भी पढ़ें: PM Modi Birthday: उत्तराखंड के चारधाम में हुई विशेष पूजा अर्चना, श्री हेमकुंड साहिब में की गई अरदास
राज्य विपणन प्रबंधक इफको (State Marketing Manager IFFCO) के राकेश कुमार श्रीवास्तव ने महिला किसानों को कहा कि नैनो यूरिया से जलवायु और मिट्टी प्रदूषण भी कम होता है. साथ ही भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली उर्वरक अनुदान में भी भारी बचत होगी. उत्पादन व उत्पादकता गुणवत्ता में वृद्धि होगी.
कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी वैज्ञानिक डॉ. अशोक कुमार शर्मा ने कहा पोषण अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें करीब 150 महिलाओं ने प्रतिभा किया है. महिलाओं को सब्जियों के निशुल्क बीज वितरण (Free seeds distribution of vegetables to women) किए गए हैं. साथ ही सहजन का अद्भुत वृक्ष भी वितरण किया गया है.
उन्होंने कहा महिला किसानों को करीब 1200 पौधे वितरण किए गए हैं. इस पौधे में पोषण की दृष्टि से महत्वपूर्ण गुण है. इसकी पत्तियां, फल, फूल और फली का उपयोग किया जाता है. यह बहुवर्षीय वृक्ष है. इसमें विटामिन भी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है. यह वृक्ष उष्णकटिबंधीय चित्रों में पाया जाता है. यह वृक्ष दक्षिण भारत में बहुतायत में पाया जाता है. इसका उपयोग उत्तर भारत में भी किया जाता है. इस मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में सहजन के पौधे का रोपण भी किया गया.