ऋषिकेश: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के आह्वान पर शुक्रवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर पौधारोपण किया गया. इस दौरान जनप्रतिनिधियों और उनके कार्यकर्ताओं ने 100 से ज्यादा पौधे लगाए.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री के आह्वान पर उनकी आईटी सेल और सोशल मीडिया टीम ने श्यामपुर बाइपास मार्ग पर डिवाइडर के बीच पौधारोपण किया. इस मौके पर टीम के सदस्यों ने पौधों का ख्याल अपने बच्चों की तरह रखने का संकल्प लिया.
पढ़ें- धारी देवी मंदिर क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण पर सख्त हुआ हाई कोर्ट, प्रशासन से मांगा जवाब
इस दौरान मेयर अनीता ममगाईं ने कहा कि आज यहां न सिर्फ बड़ी संख्या में पौधारोपण किया है, बल्कि उनके संरक्षण की जिम्मेदारी ली है. हर व्यक्ति को अपने द्वारा लगाए गए पौधे का संरक्षण और संवर्धन करना चाहिए. कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान, मेयर अनीता ममगाई और राज्यमंत्री भगतराम कोठारी ने भी शिरकत की.