ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश में कराटे का प्रशिक्षण लेने वाले बच्चों ने गुरुवार को नगर निगम के पार्क में पौधारोपण कर नए साल पर वातावरण को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया. इस दौरान बच्चों ने पौधारोपण कर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक करने का काम किया.
पौधारोपण कार्यक्रम में पहुंचे समाज सेवी जयेंद्र रमोला ने बताया कि पौधरोपण करने से आने वाली पीढ़ी को लाभ होता है, इन बच्चों के द्वारा पौधारोपण करने पर बच्चों को ही इसकी छांव एवं फल प्राप्त होंगे, जो कि समाज के लिए एक बेहतर संदेश है.
ये भी पढ़ें:सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करना पड़ा महंगा, 100 से ज्यादा लोगों के काटे चालान
पौधारोपण कार्यक्रम में मौजूद जिला पंचायत सदस्य आरती गौड़ ने बताया कि स्वच्छ पर्यावरण के लिए बहुत कम लोग हैं जो आगे बढ़कर आते हैं. इन नौनिहालों का स्वच्छ पर्यावरण के लिए संदेश देना अच्छी बात है, आने वाले समय में ये वृक्ष बच्चों को फल देगा.