ऋषिकेश: चारधाम यात्रा सुचारु रूप से चल रही है. चारों धामों के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु देवभूमि पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में आंध्र प्रदेश से श्रद्धालुओं का जत्था ऋषिकेश पहुंचा है. श्रद्धालुओं में चारधाम यात्रा को लेकर खासा उत्साह है.
पढ़ें- अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान निगम ने जब्त किया 30 ट्रक सामान, वसूला बंपर जुर्माना
चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालु अलग-अलग प्रदेशों से देवभूमि पहुंच रहे हैं. आज आंध्र प्रदेश से आए 60 श्रद्धालुओं के जत्थे में यात्रा को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला. इस दौरान श्रद्धालुओं ने बताया कि उनको यहां पर अच्छी व्यवस्था देखने को मिली है.
बता दें, चारधाम यात्रा के लिए अब तक आंध्र प्रदेश से अट्ठारह सौ से अधिक श्रद्धालु फोटो मेट्रिक रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं और चारधाम यात्रा के लिए प्रस्थान कर चुके हैं.