ऋषिकेश: सावन के महीने की शुरुआत होते ही ऋषिकेश में बड़ी संख्या में शिवभक्तों का आना शुरू हो गया है. श्रद्धालु भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए जल लेने गंगोत्री धाम पहुंच रहे हैं. वहीं चारधाम यात्रा रोटेशन व्यवस्था समिति के सदस्य सुधीर राय ने बताया कि आजकल चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या नाममात्र की रह गई है, लेकिन बड़ी संख्या में कांवड़ यात्री जल लेने गंगोत्री धाम जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक 15,000 से अधिक शिव भक्त गंगोत्री यात्रा के लिए रवाना हो चुके हैं.
गौर हो कि भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए गंगा जल लेने गंगोत्री जाने वाले कांवड़ियों की संख्या बढ़ गई है. देश के कई प्रांतों से कांवड़ यात्री गंगोत्री धाम पहुंच रहे हैं. वहीं कांवड़ यात्रियों के भोले के जयकारों से पूरा मार्ग शिवमय हो गया है. चारधाम यात्रा रोटेशन व्यवस्था समिति के सदस्य सुधीर राय ने बताया कि आज- कल चारधाम यात्रा के लिए बसों की बुकिंग नहीं हो पा रही है, लेकिन गंगोत्री के लिए लगातार बसों की बुकिंग हो रही है.
पढ़ें-हिमालयी राज्यों के लिए अलग मंत्रालय बनाने की मांग, उत्तराखंड कर रहा प्रतिनिधित्व
उन्होंने कहा कि प्रतिदिन लगभग 5 बसें गंगोत्री धाम जा रही हैं. हालांकि गंगोत्री जाने वाले शिव भक्त बस से जाते हैं, लेकिन जल भरने के बाद वे वहां से पैदल ही वापस अपने गंतव्य तक जाते हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक 15,000 से अधिक शिव भक्त गंगोत्री यात्रा के लिए रवाना हो चुके हैं.