देहरादून: सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों की तर्ज पर अब उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के अंतर्गत आने वाले सरकारी स्कूलों में भी शारीरिक शिक्षा विषय को जोड़ा जा रहा है. ऐसे में इस फैसले से एमपीएड कर चुके हजारों शिक्षकों को लाभ मिलेगा. अब वे भी शारीरिक शिक्षकों के तौर पर अपनी सेवाएं दे सकेंगे.
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बताया शारीरिक शिक्षा विषय को प्रदेश के सरकारी स्कूलों के पाठ्यक्रम में भी शामिल किया जा रहा है. ऐसे में राज्य सरकार जल्द ही प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों के लिए लगभग 1300 पदों पर शारीरिक शिक्षकों की भर्ती करने की तैयारी कर रही है. इस तरह बीते कई सालों से डिग्रियां लेकर बैठे हजारों बेरोजगार शिक्षकों को रोजगार मिल सकेगा.
पढ़ें- पहली अग्नि परीक्षा में CM धामी पास, पुरोहितों का आंदोलन स्थगित, हाई लेवल कमेटी गठित
गौरतलब है कि नई शिक्षा नीति के तहत देश के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में छात्रों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए शारीरिक शिक्षा को एक विषय के तौर पर शामिल करने को कहा गया है. जिसके तहत प्रदेश में भी नए शैक्षिक सत्र से शारीरिक शिक्षा के लिए शारीरिक शिक्षकों की तैनाती की जाएगी.