ऋषिकेश: लॉकडाउन के बाद अनलॉक में मिली छूट के बाद भारी संख्या में पर्यटक तीर्थ नगरी ऋषिकेश पहुंच रहे हैं. लेकिन कुछ ऐसे पर्यटक भी हैं जो मां-गंगा की मर्यादाओं को तार-तार कर रहे हैं. यहां तक कि कुछ पर्यटक तो गंगा के बीच बैठकर हुक्का पीते नजर आ जाते हैं. इन दिनों एक ऐसे ही पर्यटक की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
अनलॉक के बाद केंद्र सरकार ने हर तरह की रियायत दे दी है. जिसके बाद ऋषिकेश में बड़ी संख्या में पर्यटक राफ्टिंग और कैंपिंग करने के लिए पहुंच रहे हैं. इन्हीं पर्यटकों में कुछ पर्यटक ऐसे भी हैं, जो यहां का लुफ्त उठाने के साथ ही गंगा की पवित्रता तार-तार कर रहे हैं. ऐसी ही एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
ये भी पढ़ें: राजस्व विभाग ने दबोचा पौने आठ लाख का बकायेदार, पहुंचाया हवालात
इस फोटो में 1 पर्यटक गंगा के बीच बैठकर हुक्के के धुएं के गुबार में डूबा हुआ नजर आ रहा है. वहीं, इस तस्वीर के वायरल होने के बाद यहां के लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है और लोगों ने खासी नाराजगी व्यक्त की है. साथ ही स्थानीय लोगों ने ऐसे पर्यटकों के खिलाफ प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें: गजराज के बाद सड़क पर चहलकदमी करता नजर आया गुलदार, लोगों में दहशत
दरअसल गंगा नदी को देश में राष्ट्र धरोहर का दर्जा प्राप्त है. साथ ही गंगा को बचाने को लेकर केंद्र सरकार की ओर से नमामि गंगे परियोजना के अलावा अन्य कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं. इसके बावजूद भी कई लोग अपनी इन बेहूदा हरकतों से बाज ही नहीं आ रहे हैं.