देहरादून: प्रदेश की राजधानी दून सहित हल्द्वानी और हरिद्वार में पिछले दिनों के मुकाबले पेट्रोल और डीजल के दामों में गिरावट देखने को मिली है. भले ही ये गिरावट मामूली हो, लेकिन इसका सीधा असर आम लोगों पर पड़ेगा.
वहीं, सरकारी तेल विपणन कंपनी के अनुसार, प्रदेश की राजधानी देहरादून में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 10 और 11 पैसों की गिरावट दर्ज की गई है. इसके बाद पेट्रोल की कीमत 75.56 और डीजल की कीमत 66.97 रुपये/लीटर हो गई. वहीं, बीते दिन पेट्रोल और डीजल की कीमत 75.67 रुपये और 67.07 रही थी.
हरिद्वार में बीते दिन के मुकाबले पेट्रोल के दाम में 9 पैसे और डीजल के दाम में 48 पैसे की गिरावट दर्ज की गई. इस गिरावट के बाद पेट्रोल की कीमत 75.56 रुपये/लीटर हो गई. वहीं, डीजल के दाम में 48 पैसों की गिरावट आई है. इसके बाद डीजल की कीमत 66.97 रुपये/लीटर हो गई है.
ये भी पढ़ें: शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, कहा- उद्योग बने शिक्षा विभाग को सुधारने का किया प्रयास
हल्द्वानी में भी पेट्रोल और डीजल की कीमत में कुछ खास गिरावट नहीं दर्ज की गई, लेकिन पेट्रोल की कीमत में 19 पैसे और डीजल की कीमत में 42 पैसों की कमी आई है. इसके बाद पेट्रोल 75.02 रुपये/लीटर और डीजल की कीमत 66.40 रुपये रही, जबकि बीते दिनों ये कीमत 75.21 और 66.63 है.