देहरादून: प्रदेश में बीते दो दिनों से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. यानी आज भी पूरे देश में तेल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. जिससे आम आदमी को राहत मिलती जरूर दिख रही है. वहीं लोगों को पेट्रोल-डीजल के लिए अतिरिक्त धनराशि नहीं चुकाना पड़ेगी. तेल की कीमतों में स्थिरता आने से आज पेट्रोल-डीजल ग्राहकों को जरूर राहत महसूस होगी. आइये जानते हैं आपके शहर में पेट्रोल-डीजल की कितने हैं दाम?
तेल विपणन कंपनी के अनुसार राजधानी हल्द्वानी में बीते रोज डीजल के दाम ₹66.07/लीटर और पेट्रोल के दाम ₹76.30/लीटर था. वहीं आज डीजल-पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. हल्द्वानी में डीजल और पेट्रोल के दाम बीते चार दिन से स्थिर हैं.
पढ़ें- किसानों ने उप जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में दिया धरना, चीनी मिल दोबारा शुरू करने की मांग
वहीं, धर्मनगरी हरिद्वार की बात करें तो बीते रोज पेट्रोल के दाम ₹76.33/लीटर रहा. वहीं आज पेट्रोल के दाम ₹76.29/लीटर है. अगर डीजल की बात करें तो डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आज भी डीजल के दाम ₹66.09/लीटर है.