देहरादून: पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल के दाम में शुक्रवार यानी आज भी यथावत बने हुए हैं. तेल विपणन कंपनी के अनुसार राजधानी देहरादून में आज पेट्रोल की कीमत 74.92 रुपये प्रति लीटर पर तो वहीं डीजल का मूल्य भी 66.28 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा है.
वहीं हरिद्वार में आज पेट्रोल 74.52 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 65.89 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है. उधर काशीपुर की बात करें तो आज पेट्रोल 74.79 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 66.12 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है. वहीं हल्द्वानी में पेट्रोल 74.53 रुपए प्रति लीटर और डीजल 65.92 रुपए प्रति लीटर रेट हैं.
गौर हो कि तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल- डीजल के रेटों में बुधवार को कोई खास बदलाव नहीं किया. साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में पिछले सत्र के मुकाबले नरमी बनी हुई है.
देहरादून पेट्रोल- डीजल रेट
- डीजल - 66.28
- पेट्रोल - 74.92
काशीपुर पेट्रोल- डीजल रेट
- पेट्रोल 74.79
- डीजल 66.12
हल्द्वानी पेट्रोल- डीजल रेट
- पेट्रोल-74.53
- डीजल-65.92
हरिद्वार पेट्रोल- डीजल रेट
- पेट्रोल-74.52
- डीजल-65.89