देहरादून: राज्य में पेट्रोल व डीजल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है. तेल विपणन कंपनियों के अनुसार राजधानी देहरादून में आज पेट्रोल के दाम 72.65 और डीजल 63.29 रुपए प्रति लीटर है. वहीं बीते दिन राजधानी में पेट्रोल के दाम 72.64 और डीजल 63.28 रुपए प्रति लीटर था. जहां आज पेट्रोल-डीजल के दामों में गिरावट दर्ज की गई.
हरिद्वार में आज पेट्रोल के दाम में 10 पैसे गिरावट आई है, वहीं, डीजल के दामों में 12 पैसे की गिरावट देखने को मिली है. वहीं, हल्द्वानी में डीजल के दामों में 24 पैसे तो वहीं पेट्रोल के दामों में 22 पैसे की कमी देखने को मिली है.
कीमतों में कमी के बाद हरिद्वार में पेट्रोल 72.04 जबकि डीजल के दाम 62.72 रुपए प्रति लीटर हैं. वहीं, बीते रोज हरिद्वार में पेट्रोल के दाम 72.14 और डीजल 62.84 रुपए प्रति लीटर था.
पढ़ें- भारत में कोरोना : 111 हुई रोगियों की संख्या, 13 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे
वहीं, हल्द्वानी में भी पेट्रोल डीजल के दामों में मामूली गिरावट देखने को मिली है. कीमतों की कमी के बाद हल्द्वानी में डीजल के दाम 62.74 जबकि पेट्रोल के दाम 72.05 रुपए प्रति लीटर हैं. वहीं, बीते रोज हल्द्वानी में डीजल 62.98 जबकि पेट्रोल के दाम 72.27 रुपए प्रति लीटर था.