ETV Bharat / state

उत्तराखंड: देवभूमि में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर, जानिए अपने जिले के रेट - पेट्रोल और डीजल के आज के दाम

देवभूमि में पिछले कुछ समय से पेट्रोल और डीजल के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. जिससे लोगों जेब पर अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ रहा है.

uttarakhand
कांसेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jan 29, 2020, 9:31 AM IST

देहरादून: देवभूमि में पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी देखी जा रही थी, वहीं दाम के कम होने के बाद पेट्रोल और डीजल के दामों में स्थिरता आई है. वहीं दामों में स्थिरता से उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी.

प्रदेश की राजधानी में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कुछ पैसों की कमी जरूर देखने को मिली है. इसके साथ ही पेट्रोल 75.67 रुपये/ली. और डीजल 67.07 रुपये की दर से बिक रहा है, जबकि बीते दिनों पेट्रोल की कीमत 75.84 रुपये/ली और डीजल की कीमत 67.33 रुपये/ली थी.

ये भी पढ़ें: चंपावतः अंत्येष्टि में गए लोगों पर भरभरा कर गिरी दो मंजिला मकान की छत, 15 से 20 लोग घायल

वहीं, बात धर्मनगरी हरिद्वार की करें तो यहां पेट्रोल के दाम स्थिर बने रहे. यहां पेट्रोल 75.21 रुपये/ लीटर और डीजल के दाम में 18 पैसे की कमी आते हुए 67.00 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. इसके साथ ही हल्द्वानी में पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला. बीते दिन और आज के पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमशः 75.21 रुपये/ ली और 66.63 रुपये/ली रहा, जहां आज रेट यथावत बने हुए हैं.

देहरादून: देवभूमि में पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी देखी जा रही थी, वहीं दाम के कम होने के बाद पेट्रोल और डीजल के दामों में स्थिरता आई है. वहीं दामों में स्थिरता से उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी.

प्रदेश की राजधानी में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कुछ पैसों की कमी जरूर देखने को मिली है. इसके साथ ही पेट्रोल 75.67 रुपये/ली. और डीजल 67.07 रुपये की दर से बिक रहा है, जबकि बीते दिनों पेट्रोल की कीमत 75.84 रुपये/ली और डीजल की कीमत 67.33 रुपये/ली थी.

ये भी पढ़ें: चंपावतः अंत्येष्टि में गए लोगों पर भरभरा कर गिरी दो मंजिला मकान की छत, 15 से 20 लोग घायल

वहीं, बात धर्मनगरी हरिद्वार की करें तो यहां पेट्रोल के दाम स्थिर बने रहे. यहां पेट्रोल 75.21 रुपये/ लीटर और डीजल के दाम में 18 पैसे की कमी आते हुए 67.00 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. इसके साथ ही हल्द्वानी में पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला. बीते दिन और आज के पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमशः 75.21 रुपये/ ली और 66.63 रुपये/ली रहा, जहां आज रेट यथावत बने हुए हैं.

Intro:Body:

Petrol -75.21Rs/L



Diesel -67.18Rs/L



 29-1-2020



Petrol₹ 75.21/ Litre



Diesel ₹ 67.00/ Litre





आज हरिद्वार में पेट्रोल के दाम स्थिर रहे  वही डीजल के दाम 18 पैसे गिरावट रही ।

[1/29, 7:41 AM] BHAWNATH PANDIT HALDWANI: Haldwani



27 jan

डीजल-66.76

पेट्रोल-75.29



28 jan

डीजल-66.63

पेट्रोल-75.21



29 jan

डीजल-66.63

पेट्रोल-75.21



  आज डीजल  पेट्रोल के दाम स्थिर




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.