देहरादून: बीते दिनों के मुकाबले पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई इजाफा नहीं हुआ है. तेल विपणन कंपनी के अनुसार राजधानी देहरादून में आज पेट्रोल की कीमत 76.27 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 66.50 रुपए प्रति लीटर रहेगी.
प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दाम दो दिन से स्थिर बने हुए हैं. हरिद्वार जिले की बात करें तो आज यहां पेट्रोल के दाम 75.70 रुपए प्रति लीटर रहेंगे. डीजल के दाम 65.89 रुपए प्रति लीटर रहेंगे. इस तरह हरिद्वार में भी पेट्रोल और डीजल के दामों में न ही कमी आई और न ही उछाल.
पढ़ेंः उत्तराखंड में ये हैं पेट्रोल और डीजल के दाम
हल्द्वानी की बात करें तो यहां डीजल के दाम में मामूली बढ़त देखने को मिली. 20 नवंबर को जहां डीजल के दाम 65.91 रुपए प्रति लीटर थे तो आज मामूली बढ़त के साथ डीजल का दाम 65.97 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है. वहीं पेट्रोल के दाम में कोई फर्क नहीं आया है. आज हल्द्वानी में पेट्रोल 75.71 रुपए प्रति लीटर रहेगा.