ETV Bharat / state

प्रदेश में आज इस रेट में बिकेगा पेट्रोल-डीजल - today's Petrol and diesel rate

प्रदेश में लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. देहरादून में पेट्रोल-डीजल के दाम में मामूली कमी देखने को मिली है. हरिद्वार में डीजल पेट्रोल के दाम आज स्थिर हैं.

petrol-diesel rate
पेट्रोल-डीजल रेट
author img

By

Published : Mar 28, 2020, 10:59 AM IST

देहरादून: प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दामों में उतार चढ़ाव जारी है. वहीं, राजधानी देहरादून में आज पेट्रोल के दाम 72.65 जबकि डीजल के दाम 63.29/ लीटर है. हरिद्वार में पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर रहे. हरिद्वार में आज पेट्रोल का दाम 71.92/ लीटर और डीजल 62.59/लीटर है.

वहीं, बात करें हल्द्वानी की तो वहां भी आज पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर रहे. हल्द्वानी में आज पेट्रोल के दाम 72.05/ लीटर जबकि डीजल 62.74/लीटर है.

पढ़ें: कोरोना से 'जंग': 'मित्र पुलिस' ने युद्ध स्तर पर शुरू किया काम, घर-घर जाकर पहुंचाई रसद

वहीं बीते रोज देहरादून में पेट्रोल ₹72.36/लीटर में बिका, जबकि डीजल के दाम ₹63.02/लीटर रहे. बात करें हरिद्वार की तो बीते दिन यहां पेट्रोल 71.92 जबकि डीजल 62.59/लीटर रहा. वहीं. बीते दिन हल्द्वानी में पेट्रोल 72.05 तो डीजल 62.74 रहा.

देहरादून: प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दामों में उतार चढ़ाव जारी है. वहीं, राजधानी देहरादून में आज पेट्रोल के दाम 72.65 जबकि डीजल के दाम 63.29/ लीटर है. हरिद्वार में पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर रहे. हरिद्वार में आज पेट्रोल का दाम 71.92/ लीटर और डीजल 62.59/लीटर है.

वहीं, बात करें हल्द्वानी की तो वहां भी आज पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर रहे. हल्द्वानी में आज पेट्रोल के दाम 72.05/ लीटर जबकि डीजल 62.74/लीटर है.

पढ़ें: कोरोना से 'जंग': 'मित्र पुलिस' ने युद्ध स्तर पर शुरू किया काम, घर-घर जाकर पहुंचाई रसद

वहीं बीते रोज देहरादून में पेट्रोल ₹72.36/लीटर में बिका, जबकि डीजल के दाम ₹63.02/लीटर रहे. बात करें हरिद्वार की तो बीते दिन यहां पेट्रोल 71.92 जबकि डीजल 62.59/लीटर रहा. वहीं. बीते दिन हल्द्वानी में पेट्रोल 72.05 तो डीजल 62.74 रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.