ETV Bharat / state

उत्तराखंड में तेल की कीमतें यथावत, जानिए क्या हैं दाम - उत्तराखंड में तेल की कीमतें

प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई खास वृद्धि न होने से आम आदमी राहत महसूस कर रहा है. राज्य में पिछले कुछ दिनों से तेल की कीमतों में कोई उछाल नहीं आया है.

concept image
कांसेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Dec 23, 2019, 12:41 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में आज पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई वृद्धि नहीं देखी गई जिससे लोगों की जेब पर कोई अतिरिक्त भार नहीं पड़ेगा. पिछले कुछ दिनों से राज्य में तेल की कीमतों में खास वृद्धि न होने से राहत है. आइए जानते हैं प्रदेश के विविध भागों में तेल की कीमतें क्या रहीं

राजधानी देहरादून में आज पेट्रोल और डीजल की दरें क्रमशः 76.61 और 67.28 रुपए प्रति लीटर है जबकि बीते कल ये दरें 76.52 और 67.28 रुपए प्रति लीटर थी.

धर्मनगरी हरिद्वार की बात की जाए तो यहां आज पेट्रोल की कीमत 76.04 रुपए प्रति लीटर और डीजल 66.59 रुपए प्रति लीटर है जबकि कल भी यहां पेट्रोल और डीजल की दरें समान थी. अर्थात पेट्रोल 76.04 रुपए प्रति लीटर और डीजल ₹ 66.59/ लीटर था.

ये भी पढ़ें: HNB के पौड़ी कैंपस के छात्रावास में पेयजल सप्लाई नहीं, छात्राएं परेशान

इसी तरह हल्द्वानी की बात करें तो यहां भी पेट्रोल के दाम स्थिर रहे जबकि डीजल की कीमत आज फिर 20 पैसे की वृद्धि हुई है. यहां आज पेट्रोल की कीमत 66.98 रुपए प्रति लीटर और डीजल 66.98 रुपए प्रति लीटर है जबकि कल भी पेट्रोल 76.5 रुपए प्रति लीटर था जबकि डीजल 66.78 रुपए प्रति लीटर था.

देहरादूनः उत्तराखंड में आज पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई वृद्धि नहीं देखी गई जिससे लोगों की जेब पर कोई अतिरिक्त भार नहीं पड़ेगा. पिछले कुछ दिनों से राज्य में तेल की कीमतों में खास वृद्धि न होने से राहत है. आइए जानते हैं प्रदेश के विविध भागों में तेल की कीमतें क्या रहीं

राजधानी देहरादून में आज पेट्रोल और डीजल की दरें क्रमशः 76.61 और 67.28 रुपए प्रति लीटर है जबकि बीते कल ये दरें 76.52 और 67.28 रुपए प्रति लीटर थी.

धर्मनगरी हरिद्वार की बात की जाए तो यहां आज पेट्रोल की कीमत 76.04 रुपए प्रति लीटर और डीजल 66.59 रुपए प्रति लीटर है जबकि कल भी यहां पेट्रोल और डीजल की दरें समान थी. अर्थात पेट्रोल 76.04 रुपए प्रति लीटर और डीजल ₹ 66.59/ लीटर था.

ये भी पढ़ें: HNB के पौड़ी कैंपस के छात्रावास में पेयजल सप्लाई नहीं, छात्राएं परेशान

इसी तरह हल्द्वानी की बात करें तो यहां भी पेट्रोल के दाम स्थिर रहे जबकि डीजल की कीमत आज फिर 20 पैसे की वृद्धि हुई है. यहां आज पेट्रोल की कीमत 66.98 रुपए प्रति लीटर और डीजल 66.98 रुपए प्रति लीटर है जबकि कल भी पेट्रोल 76.5 रुपए प्रति लीटर था जबकि डीजल 66.78 रुपए प्रति लीटर था.

Intro:Body:



22 दिसंबर .....

डीजल - 67.28

पैट्रोल - 76.52





23 दिसंबर .....

डीजल- 67.61

पेट्रोल- 76.61

[12/23, 8:51 AM] +91 96344 91091: Date -22-12-2019 haridwar



Petrol -76.04 Rs/L



Diesel -66.59Rs/L



 23-12-2019



Petrol₹ 76.04/ Litre



Diesel ₹ 66.59/ Litre



हरिद्वार में  आज जहा  पट्रोल और  डीजल के दाम  आज स्थिर रहे।

[12/23, 8:53 AM] BHAWNATH PANDIT HALDWANI: Haldwani

22 dec

डीजल-66.78

पेट्रोल-76.5



23 dec

डीजल-66.98

पेट्रोल-76.05



आज भी पेट्रोल के दाम स्थिर डीजल में आज फिर 20 पैसे की वृद्धि हुई




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.