ETV Bharat / state

उत्तराखंडः तेल के दामों में दूसरे दिन भी कोई खास बढ़ोतरी नहीं, जानिए क्या है रेट - तेल के दामों में बढ़ोतरी नहीं

देवभूमि में आज पेट्रोल व डीजल के दाम कोई खास वृद्धि नहीं हुई है. ग्राहकों की जेब पर कोई भार नहीं पड़ा है.

olil
तेल
author img

By

Published : Dec 20, 2019, 11:22 AM IST

देहरादूनः प्रदेश में लगातार दूसरे दिन भी पेट्रोल व डीजल के दामों में कोई खास बढ़ोतरी नहीं हुई है. निश्चित रूप से ग्राहकों के लिए राहत भरी खबर है. उन्हें तेल के अतिरिक्त पैसे नहीं चुकाने होंगे. आइए जानते हैं आज के प्रदेश के विविध शहरों में पेट्रोल व डीजल के दाम क्या रहे.

हरिद्वार में बीते कल जहां पेट्रोल 76.04 रुपए/लीटर और डीजल 66.09रुपए/लीटर था. वहीं, आज की बात की जाए तो पेट्रोल 76.03 रुपए / लीटर और डीजल 66.25 रुपए / लीटर बिक रहा है. इसके विपरीत हरिद्वार में आज पट्रोल के दाम 1 पैसे की गिरावट आई, वहीं डीजल में 16 पैसे की वृद्धि हुई.

इसी तरह राजधानी देहरादून में कल डीजल 66.73 रुपए प्रति लीटर और पेट्रोल 76.52 रुपए प्रति लीटर था. वहीं, आज डीजल 66.88 रुपए प्रति लीटर और पेट्रोल 76.52 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.

यह भी पढ़ेंः ऋषिकेश बार एसोसिएशन चुनाव परिणाम घोषित, अध्यक्ष पद पर सूरत सिंह ने मारी बाजी

दूसरी ओर हल्द्वानी में कल डीजल 66.23 रुपए प्रति लीटर और पेट्रोल 76.5 रुपए प्रति लीटर था. वहीं, आज डीजल 66.38और पेट्रोल 76.05 रुपए प्रति लीटर है. बात अगर रुद्रपुर की जाए तो आज पेट्रोल के दाम स्थिर हैं, जबकि डीजल में 15 पैसे की वृद्धि हुई है. यहां आज पेट्रोल की कीमत 76.03 और डीजल 66.40 रुपए प्रति लीटर है जबकि कल डीजल 66.32 और पेट्रोल 76.25 रुपए प्रति लीटर थी.

देहरादूनः प्रदेश में लगातार दूसरे दिन भी पेट्रोल व डीजल के दामों में कोई खास बढ़ोतरी नहीं हुई है. निश्चित रूप से ग्राहकों के लिए राहत भरी खबर है. उन्हें तेल के अतिरिक्त पैसे नहीं चुकाने होंगे. आइए जानते हैं आज के प्रदेश के विविध शहरों में पेट्रोल व डीजल के दाम क्या रहे.

हरिद्वार में बीते कल जहां पेट्रोल 76.04 रुपए/लीटर और डीजल 66.09रुपए/लीटर था. वहीं, आज की बात की जाए तो पेट्रोल 76.03 रुपए / लीटर और डीजल 66.25 रुपए / लीटर बिक रहा है. इसके विपरीत हरिद्वार में आज पट्रोल के दाम 1 पैसे की गिरावट आई, वहीं डीजल में 16 पैसे की वृद्धि हुई.

इसी तरह राजधानी देहरादून में कल डीजल 66.73 रुपए प्रति लीटर और पेट्रोल 76.52 रुपए प्रति लीटर था. वहीं, आज डीजल 66.88 रुपए प्रति लीटर और पेट्रोल 76.52 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.

यह भी पढ़ेंः ऋषिकेश बार एसोसिएशन चुनाव परिणाम घोषित, अध्यक्ष पद पर सूरत सिंह ने मारी बाजी

दूसरी ओर हल्द्वानी में कल डीजल 66.23 रुपए प्रति लीटर और पेट्रोल 76.5 रुपए प्रति लीटर था. वहीं, आज डीजल 66.38और पेट्रोल 76.05 रुपए प्रति लीटर है. बात अगर रुद्रपुर की जाए तो आज पेट्रोल के दाम स्थिर हैं, जबकि डीजल में 15 पैसे की वृद्धि हुई है. यहां आज पेट्रोल की कीमत 76.03 और डीजल 66.40 रुपए प्रति लीटर है जबकि कल डीजल 66.32 और पेट्रोल 76.25 रुपए प्रति लीटर थी.

Intro:Body:

[12/20, 8:51 AM] +91 96344 91091: Date -19-12-2019 haridwar



Petrol -76.04 Rs/L



Diesel -66.09Rs/L



 20-12-2019    



Petrol₹ 76.03 / Litre    



Diesel    ₹ 66.25/ Litre



हरिद्वार में  आज जहा  पट्रोल के दाम 1 पैसे गिरावट आई । वही   डीजल के  में  आज 16 पैसे की वृद्धि हुई ।

[12/20, 9:10 AM] +91 95571 21227: देहरादून.......



19 दिसंबर .....

डीजल- 66.73

पेट्रोल- 76.52



20 दिसंबर .....

डीजल - 66.88

पैट्रोल - 76.52

[12/20, 9:27 AM] BHAWNATH PANDIT HALDWANI: 19 dec



डीजल-66.23

पेट्रोल-76.5



20 dec



डीजल-66.38

पेट्रोल-76.05



आज  पेट्रोल के दाम स्थिर डीजल में 15 पैसे की वृद्धि

[12/20, 10:07 AM] RAKESH RAWAT RUDRAPUR: पेट्रोल - 76.03

डीजल - 66.40



19 दिसम्बर

डीजल -66 .32

पेट्रोल - 76.25


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.