देहरादूनः प्रदेश में लगातार दूसरे दिन भी पेट्रोल व डीजल के दामों में कोई खास बढ़ोतरी नहीं हुई है. निश्चित रूप से ग्राहकों के लिए राहत भरी खबर है. उन्हें तेल के अतिरिक्त पैसे नहीं चुकाने होंगे. आइए जानते हैं आज के प्रदेश के विविध शहरों में पेट्रोल व डीजल के दाम क्या रहे.
हरिद्वार में बीते कल जहां पेट्रोल 76.04 रुपए/लीटर और डीजल 66.09रुपए/लीटर था. वहीं, आज की बात की जाए तो पेट्रोल 76.03 रुपए / लीटर और डीजल 66.25 रुपए / लीटर बिक रहा है. इसके विपरीत हरिद्वार में आज पट्रोल के दाम 1 पैसे की गिरावट आई, वहीं डीजल में 16 पैसे की वृद्धि हुई.
इसी तरह राजधानी देहरादून में कल डीजल 66.73 रुपए प्रति लीटर और पेट्रोल 76.52 रुपए प्रति लीटर था. वहीं, आज डीजल 66.88 रुपए प्रति लीटर और पेट्रोल 76.52 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.
यह भी पढ़ेंः ऋषिकेश बार एसोसिएशन चुनाव परिणाम घोषित, अध्यक्ष पद पर सूरत सिंह ने मारी बाजी
दूसरी ओर हल्द्वानी में कल डीजल 66.23 रुपए प्रति लीटर और पेट्रोल 76.5 रुपए प्रति लीटर था. वहीं, आज डीजल 66.38और पेट्रोल 76.05 रुपए प्रति लीटर है. बात अगर रुद्रपुर की जाए तो आज पेट्रोल के दाम स्थिर हैं, जबकि डीजल में 15 पैसे की वृद्धि हुई है. यहां आज पेट्रोल की कीमत 76.03 और डीजल 66.40 रुपए प्रति लीटर है जबकि कल डीजल 66.32 और पेट्रोल 76.25 रुपए प्रति लीटर थी.