देहरादून: थाना राजपुर पुलिस (Dehradun Rajpur Police Station) ने एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी (dehradun atm card fraud) का खुलासा किया. पुलिस ने एक आरोपी को विजय नगर गाजियाबाद से गिरफ्तार (Accused of ATM fraud arrested) किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 9000 रुपए नकद और 4 एटीएम कार्ड बरामद किये हैं. साथ ही आरोपी के अन्य दो साथी फरार चल रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है. पुलिस गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.
9 सितंबर को महावीर सिंह निवासी कंडोली रायपुर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि किसी व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी कर उनके जाखण स्थित एटीएम से करीब 17,000 रुपए निकाल दिए गए हैं. जिस पर थाना राजपुर पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया. पुलिस टीम को एटीएम के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में दो व्यक्ति दिखाई दिए. पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज (cctv footage) से उन व्यक्तियों की फोटो निकालकर आसपास के लोगों को दिखाई गई और अपने मुखबिरों को भी दी गई. साथ ही घटनास्थल पर आने जाने के लिए मार्गों की जानकारी की गई. उन मार्गों में लगे करीब 25 सीसीटीवी कैमरों को चेक (cctv camera check) किया गया.
पढ़ें-दिल्ली मेट्रो में नौकरी का झांसा देकर 12 लाख की ठगी, मुकदमा दर्ज
पुलिस द्वारा उस संदिग्ध मोटरसाइकिल की जानकारी की गई तो वह जनपद गाजियाबाद की पाई गई. जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर, सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की मदद से पुलिस द्वारा आरोपी मुसरत अली निवासी विजयनगर जनपद गाजियाबाद उत्तर प्रदेश को उसके उपरोक्त पते के पास से गिरफ्तार किया गया. थाना राजपुर प्रभारी राकेश शाह ने बताया कि आरोपी मुसरत ने पूछताछ में बताया है कि 9 सितंबर को पांच अन्य व्यक्तियों के साथ गाजियाबाद से मसूरी घूमने गए थे.
वापसी में तीन दोस्त वापस गाजियाबाद चले गए. बाकी हम तीन दोस्तों ने जाखन स्थित एटीएम सेंटर से एक व्यक्ति से धोखाधड़ी कर उसके एटीएम कार्ड (atm card fraud) से करीब 17,000 रुपए निकाल लिए. उसके बाद वो तीनों धर्मपुर गए और वहां एटीएम से से 86,000 रुपए की 3 अंगूठियां खरीदी और वह आपस में बांट ली. उसके बाद तीनों लोग हरिद्वार होते हुए अपने घर गाजियाबाद चले गए. घटना में शामिल अन्य दो अभियुक्तों आबिद व आमिर को थाना पुलिस द्वारा वांछित किया गया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.