देहरादून: शहर के अलग-अलग मार्गों पर परमिट लेने के बावजूद उनका संचालन न करने पर 100 से ज्यादा सिटी बसों के परमिट निरस्त होंगे. आरटीओ ऐसी सिटी बसों को अगले एक सप्ताह के भीतर चिह्नित करेगा. आगामी 16 दिसंबर को संचालित न होने वाली चिह्नित बसों को प्रस्तावित विभाग की बैठक में रखा जाएगा और उसके बाद बसों के परमिट निरस्त करने का कार्य किया जाएगा.
बता दें, वित्तीय वर्ष 2018-19 में 100 से ज्यादा ऐसी बसें हैं, जिनके पास परमिट होने के बाद भी उनका संचालन नहीं हो रहा है. जिसके चलते परिवहन विभाग को राजस्व का घाटा हो रहा है, साथ ही अन्य निजी ट्रांसपोर्टर्स को भी उस मार्ग पर परमिट लेने में तकनीकी समस्याएं आ रही हैं.
पढ़ें- जनता दरबार से ज्यादा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नम्बर पर लगी शिकायतों की झड़ी
जल्द घंटाघर से सेलाकुई तक सिटी बस का होगा संचालन
घंटाघर से लेकर सेलाकुई इंडस्ट्रियल एरिया तक सिटी बस संचालित करने की मांग तेज हो गई है. जिसको लेकर सहसपुर विधायक और स्थानीय जनता की भारी मांग के चलते आरटीओ कार्यालय में इस प्रस्ताव पर जल्द ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.