ऋषिकेश: नेपाली फार्म के पास बन रहे टोल प्लाजा का विरोध बढ़ता जा रहा है. बीते दिन नेपाली फार्म टोल प्लाज़ा के विरोध में सर्वदलीय धरना नेपाली फार्म चौक पर दिया गया. जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने पहुंचकर समर्थन दिया.
धरने पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि बहादराबाद व डोइवाला का टोल प्लाजा सरकार ने आम जनता के पैसे से बनाया है. आम जन के पैसे से बने टोल से आमजन से ही टोल वसूली का काम निंदनीय है. हाईवे प्राधिकरण के लोग लगातार दिग्भ्रमित करने का काम कर रहे हैं. इसमें सांसद व विधायक सहित प्रदेश सरकार की मिलीभगत है.
पढ़ें:DRDO का आधुनिक कोविड सेंटर तैयार, रक्षा मंत्री और CM करेंगे वर्चुअली उद्घाटन
वहीं प्रीतम सिंह ने कहा कि इस कोरोनाकाल में जहां लोगों का रोजगार तक छिन गया है. उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है, वहीं दूसरी ओर सरकार आम लोगों की जेब पर डाका डालने के लिये नए-नए टैक्स के नाम वसूली करने पर लगी है. यह टोल प्लाजा अवैध रूप से 60 किलोमीटर से कम दूरी पर स्थापित करने का जो काम सरकार कर रही है. वह आम जन की जेब में सीधे डाका डालने का काम कर रही है. इस अवैध टोल प्लाजा से क्षेत्रीय लोगों के साथ प्रदेश व देश के लोगों को भी असुविधा का सामना करना पड़ेगा .