देहरादून: शहर को जल्द ही कूड़े की समस्या से निजात मिलने वाली है. कंपनी चेन्नई एमएसडब्ल्यू रिंकी ने ऑनलाइन कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया. इस कंपनी के माध्यम से डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने वाली 120 गाड़ियों पर जीपीएस लगाकर उनपर नजर रखी जाएगी.
दरअसल, शहर की कूड़ा व्यवस्था सही ढंग से चलाने के लिए कंपनी चेन्नई एमएसडब्ल्यू रिंकी ने मंगलवार को मेयर सुनील उनियाल गामा से ऑनलाइन कंट्रोल रूम का उद्घाटन कराया. इस कंट्रोल रूम के माध्यम से डोर टू डोर कूड़ा उठान वाली 120 गाड़ियों में जीपीएस लगाए जाएंगे. जिससे उनपर हर वक्त नजर रखी जा सके. इस कंट्रोल रूम की मदद से समय पर वार्डों में न पहुंचने वाली गाड़ी के ड्राइवर का नाम और नंबर भी स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगी.
बता दें कि जीपीएस कन्ट्रोल रूम बनने के बाद अब गाड़ी का ड्राइवर किसी भी तरह का कोई बहाना नहीं बना पाएगा. जिससे ही सभी वार्डों के लोगों की कूड़े की समस्या पर लगाम लग सकेगी. साथ ही इस कन्ट्रोल रूम में गाड़ियों का एक महीने तक का रिकॉर्ड रखा जाएगा.
रैमकी कंपनी के मैनेजर मोहित त्रिवेदी ने बताया कि कंपनी ने वार्डों में 120 जीपीएस सिस्टम वाली गाड़ियां लगाई हैं. इन गाड़ियों को नगर निगम में बने कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस कंट्रोल रूम से 1 महीने तक की रिकॉर्डिंग देख सकते हैं.