मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में लगातार हो रही बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. देहरादून-मसूरी मार्ग पर किंक्रेग के पास मलबा आने से बंद हो गया. मलबा आने से मार्ग घंटों बाधित रहा. सूचना पर मौके पर पहुंची पीडब्ल्यूडी की टीम ने जेसीबी से मलबा हटाया, तब जाकर यातायात सुचारू हो पाया.
वहीं, शहर के न्यू टिहरी बस स्टैंड से बाईपास लिंक मार्ग पर लक्ष्मणपुरी के पास भी भूस्खलन हुआ है. भूस्खलन के चलते मार्ग पर बोल्डर आने से मार्ग बाधित हो गया है. यहां स्थानीय लोगों ने कुछ बोल्डर हटाकर मार्ग को छोटे वाहनों के लिए सुचारू किया है.
मसूरी में भारी बारिश के चलते कई स्थानों पर नाले व नालिया बंद होने से पानी सड़कों पर बह रहा है. इससे आने-जाने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पिक्चर पैलेस लंढौर रोड पर भोटिया मार्केट में नगर पालिका की नाली चोक होने से पानी कई दुकानों में घुस गया है. इससे दुकानदारों का नुकसान हो रहा है.
पढ़ें- टिहरी में देखते ही देखते उफनते नाले में बह गई कार, डोबरा चांठी पर फंसे 50 वाहन
दुकानदार मुकेश नौटियाल ने बताया कि भोटिया मार्केट में नाली बंद होने से उनकी दुकान समेत अन्य दुकानों में पानी भरने से नुकसान हो रहा है. उन्होंने इस संबंध में पालिका के अधिकारियों से संपर्क किया, लेकिन अभी तक नाली नहीं खोली गई.
वहीं, पिक्चर पैलेस माल रोड पर भी सीवर लाइन बंद होने से सीवर का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है. इससे राहगीरों को भारी परेशानी हो रही है. वहीं, दुकानदारों को गंदगी के चलते भारी परेशानी हो रही है.
पढ़ें- अस्पताल में भर्ती कर्णवाल से मिलने पहुंचे CM, MLA ने 29 सड़कें करा लीं मंजूर
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने बताया कि यह जानकारी उनके संज्ञान में नहीं है. अगर ऐसा है तो वह पालिका की टीम भेजकर नाली खुलवाएंगे, ताकि समस्या का समाधान हो सके.