विकासनगरः हरबर्टपुर में एक सामाजिक संगठन ने नशे के खिलाफ जन जागरुकता अभियान निकाला. इस दौरान 11 किलोमीटर की हाफ मैराथन आयोजित की गई. जिसमें करीब 500 स्कूली छात्र-छात्राओं और स्थानीय युवाओं ने प्रतिभाग किया. साथ ही लोगों को जागरुक किया.
हाफ मैराथन को पंचम सिंह नेगी नायब तहसीलदार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये मैराथन हरबर्टपुर से विकासनगर होते हुए डाकपत्थर तिराहे से वापस हरबर्टपुर में समाप्त हुई. वहीं, युवकों में शमशेर सिंह और युवतियों में दीपिका मेहरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. सभी प्रतिभागियों को उचित पुरस्कार दिया गया.
ये भी पढ़ेंःविलुप्ति की कगार पर हिमालयी चूहा 'औचोटोना रॉयली', ये है बड़ी वजह
वहीं, हाफ मैराथन में उपस्थित कोतवाल प्रदीप बिष्ट ने बताया कि सामाजिक संगठन द्वारा नशे के विरुद्ध हाफ मैराथन का आयोजन किया गया है. युवाओं में नशे के बढ़ते चलन को लेकर इस तरह का आयोजन होना बहुत ही सराहनीय है और इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए ताकि समाज में नशे के खिलाफ जागरुकता लाई जा सके.