ETV Bharat / state

मसूरी: बदहाल विद्युत व्यवस्था को लेकर फूटा जनाक्रोश, प्रदर्शन कर जताया विरोध - कैंपटी में विद्युत व्यवस्था सुचारू न होने पर प्रदर्शन

कैंपटी में विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त न करने को लेकर लोगों ने विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही समस्या पर गौर न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

protest
प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 8:46 AM IST

Updated : Feb 16, 2021, 4:52 PM IST

मसूरी: टिहरी जनपद के विकासखंड जौनपुर के अंतर्गत कैंपटी में विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त न करने को लेकर लोगों ने विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने कैंपटी विद्युत विभाग के कार्यालय में तालाबंदी की. उन्होंने बिजली के बिल भी जमा नहीं किए.

बता दें कि पिछले एक साल से कैंपटी क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त न करने पर लोगों ने विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया. कैंपटी में ट्रांसफार्मर पर अत्यधिक लोड पड़ने के कारण आए दिन विद्युत तारें जल जाती हैं. जिसके कारण लोगों को विद्युत परेशानी से जूझना पड़ता है. विद्युत विभाग की सही व्यवस्था न होने पर क्षेत्र की जनता में भारी आक्रोश है. जिसको लेकर लोगों ने कैंपटी विद्युत विभाग के कार्यालय में तालाबंदी की. साथ ही बिजली के बिल भी जमा नहीं किए. उन्होंने कहा कि जब तक कैंट क्षेत्र की बिजली की समस्या को हल नहीं किया जाता तब तक वो बिल जमा नहीं करेंगे.

पढ़ें: भारत-नेपाल को जोड़ने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय झुलापुल खुले, लोगों ने ली राहत की सांस

प्रदर्शनकारियों ने विद्युत विभाग पर आरोप लगाया है कि विभाग द्वारा बिना मीटर रीडिंग देखे बिल दिए जा रहे हैं. जिस पर क्षेत्रवासियों ने विभाग के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि कैंप क्षेत्र में 1 साल से हो रही बिजली की समस्या को लेकर लगातार जनप्रतिनिधियों द्वारा विभाग के उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर सेवा को दुरुस्त करने का आग्रह किया गया, लेकिन अधिकारियों द्वारा समस्या को अनदेखा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द क्षेत्र में बिजली की समस्या को दूर नहीं किया जाता है तो कैंपटी क्षेत्र की जनता आंदोलन को विवश होगी. इस दौरान किसी भी उच्च अधिकारी को कैंपटी क्षेत्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.

मसूरी: टिहरी जनपद के विकासखंड जौनपुर के अंतर्गत कैंपटी में विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त न करने को लेकर लोगों ने विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने कैंपटी विद्युत विभाग के कार्यालय में तालाबंदी की. उन्होंने बिजली के बिल भी जमा नहीं किए.

बता दें कि पिछले एक साल से कैंपटी क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त न करने पर लोगों ने विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया. कैंपटी में ट्रांसफार्मर पर अत्यधिक लोड पड़ने के कारण आए दिन विद्युत तारें जल जाती हैं. जिसके कारण लोगों को विद्युत परेशानी से जूझना पड़ता है. विद्युत विभाग की सही व्यवस्था न होने पर क्षेत्र की जनता में भारी आक्रोश है. जिसको लेकर लोगों ने कैंपटी विद्युत विभाग के कार्यालय में तालाबंदी की. साथ ही बिजली के बिल भी जमा नहीं किए. उन्होंने कहा कि जब तक कैंट क्षेत्र की बिजली की समस्या को हल नहीं किया जाता तब तक वो बिल जमा नहीं करेंगे.

पढ़ें: भारत-नेपाल को जोड़ने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय झुलापुल खुले, लोगों ने ली राहत की सांस

प्रदर्शनकारियों ने विद्युत विभाग पर आरोप लगाया है कि विभाग द्वारा बिना मीटर रीडिंग देखे बिल दिए जा रहे हैं. जिस पर क्षेत्रवासियों ने विभाग के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि कैंप क्षेत्र में 1 साल से हो रही बिजली की समस्या को लेकर लगातार जनप्रतिनिधियों द्वारा विभाग के उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर सेवा को दुरुस्त करने का आग्रह किया गया, लेकिन अधिकारियों द्वारा समस्या को अनदेखा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द क्षेत्र में बिजली की समस्या को दूर नहीं किया जाता है तो कैंपटी क्षेत्र की जनता आंदोलन को विवश होगी. इस दौरान किसी भी उच्च अधिकारी को कैंपटी क्षेत्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.

Last Updated : Feb 16, 2021, 4:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.