विकासनगर: कालसी ब्लॉक के कुरौली गांव में गर्मी बढ़ने के साथ ही पेयजल संकट गहराने लगा है. ग्रामीण पेयजल को लेकर काफी परेशान नजर आ रहे हैं. ग्राम प्रधान ने इस समस्या को लेकर एसडीएम व जल संस्थान को ज्ञापन सौंपा है.
कालसी विकासखंड के कुरौली गांव में इन दिनों पेयजल संकट गहराने लगा है. पिछले 15 दिनों से गांव में पेयजल लाइन में पानी न आने से ग्रामीण खासे परेशान नजर आ रहे हैं. वैसे तो गांव में सोलर हेडपंप भी लगा हुआ है. मगर गर्मी के चलते भूजल स्तर नीचे चला गया है, जिसके कारण हैंडपंप में भी कभी-कभार ही पानी आता है. ऐसे में ग्रामीण गांव के पास प्राकृतिक स्रोतों से पानी लेने को मजबूर हैं.
पढ़ें- कर्मियों को नहीं मिल रहा गोल्डन कार्ड योजना का लाभ, स्वास्थ्य सचिव से की मुलाकात
गांव में लगभग 30-35 परिवार निवास करते हैं. साथ ही पशुओं के लिए भी ग्रामीणों को 2 किलोमीटर दूर प्राकृतिक स्रोत से पानी लाना पड़ता है.
पढ़ें- औचक निरीक्षण में गायब मिले डॉक्टर, DM ने वेतन रोकने के दिए निर्देश
ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि गांव में पिछले 15 दिनों से पेयजल संकट गहराया हुआ है. पेयजल लाइन में भी बूंद-बूंद पानी आ रहा है. जिसके कारण उन्हें पीने के पानी के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है. ग्रामीणों का कहना है कि इस संबंध में उन्होंने एसडीएम व जल संस्थान के अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा है.