ETV Bharat / state

शराब कांड: गम में डूबा पथरिया पीर, गलियों में अभी भी सुनाई दे रही सिसकियां

जहरीली शराब मामले में पुलिस ने अभीतक एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. अन्य आरोपी अभी पुलिस की पकड़ के बाहर है. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

गम में डूबा पथरिया पीर
author img

By

Published : Sep 21, 2019, 8:12 PM IST

Updated : Sep 21, 2019, 11:19 PM IST

देहरादून: पथरिया पीर इलाके में छह लोगों की मौत के बाद मातम पसरा हुआ है. लोगों के घरों में शुक्रवार शाम से चूल्हे नहीं जले. इस घटना के बाद पूरे इलाके में गम के साथ गुस्सा का माहौल है. गलियों में अभी भी सिसकियां सुनाई दे रही हैं. लोगों शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है. रोते-बिलखते परिजन सरकार से न्याय की गुहार लगा रहे हैं.

पथरिया पीर इलाके में जहरीली शराब की वजह से बीते दो दिनों एक के बाद एक 6 अर्थिया उठी. वहीं कई लोगों अभी भी जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे है. जिनका इलाज ऋषिकेश एम्स और देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में चल रहा है.

गम में डूबा पथरिया पीर

पढ़ें- शराब कांड: दून अस्पताल ने मरीज को भर्ती करने से किया मना, दे रहा यह तर्क

स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि पुलिस पहले ही उनकी शिकायत पर अवैध शराब बेचने वालों पर कार्रवाई करती तो आज शायद उन्हें ये दिन नहीं देखने पड़ता. इतने लोगों की मौत नहीं होती. न तो किसी का जवान बेटा मरता और न ही किसी का सुहाग उजड़ता. इस घटना में मरने वाले सभी लोगों की उम्र 25 से 35 साल के बीच है.

पढ़ें- जहरीली शराब कांडः पथरिया पीर इलाके में पसरा मातम, मृतकों के परिवार को 10 लाख मुआवजे की मांग

कब सुधरेगा आबकारी विभाग और पुलिस?
हालांकि, 6 लोगों की मौते के बाद पुलिस और आबकारी विभाग एक बार फिर कुछ समय से लिए नींद से जाग गया है. आरोपियों की धरपकड़ में पुलिस और आबकारी विभाग की टीम जोर शोर के जुटी हुई है. हैरानी तो इस बात की है कि जिस इलाके में ये शराब का ये गोरखधंधा चल रहा था वहां से सचिवालय, राजभवन, पुलिस थाना और डीएम का आवास ज्यादा दूरी पर नहीं है. हालांकि पुलिस ने कार्रवाई के नाम एक युवक को तो गिरफ्तार किया है, लेकिन बाकी के आरोपी कब पुलिस की गिरफ्त में आएंगे ये अभी कहना मुश्किल है. क्योंकि ये वो ही प्रशासन है जो हरिद्वार जिले में 45 लोगों की मौत के बाद भी नींद से नहीं जागा था. हरिद्वार जिले में इसी साल फरवरी में जहरीली शराब पीने से 45 ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.

देहरादून: पथरिया पीर इलाके में छह लोगों की मौत के बाद मातम पसरा हुआ है. लोगों के घरों में शुक्रवार शाम से चूल्हे नहीं जले. इस घटना के बाद पूरे इलाके में गम के साथ गुस्सा का माहौल है. गलियों में अभी भी सिसकियां सुनाई दे रही हैं. लोगों शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है. रोते-बिलखते परिजन सरकार से न्याय की गुहार लगा रहे हैं.

पथरिया पीर इलाके में जहरीली शराब की वजह से बीते दो दिनों एक के बाद एक 6 अर्थिया उठी. वहीं कई लोगों अभी भी जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे है. जिनका इलाज ऋषिकेश एम्स और देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में चल रहा है.

गम में डूबा पथरिया पीर

पढ़ें- शराब कांड: दून अस्पताल ने मरीज को भर्ती करने से किया मना, दे रहा यह तर्क

स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि पुलिस पहले ही उनकी शिकायत पर अवैध शराब बेचने वालों पर कार्रवाई करती तो आज शायद उन्हें ये दिन नहीं देखने पड़ता. इतने लोगों की मौत नहीं होती. न तो किसी का जवान बेटा मरता और न ही किसी का सुहाग उजड़ता. इस घटना में मरने वाले सभी लोगों की उम्र 25 से 35 साल के बीच है.

पढ़ें- जहरीली शराब कांडः पथरिया पीर इलाके में पसरा मातम, मृतकों के परिवार को 10 लाख मुआवजे की मांग

कब सुधरेगा आबकारी विभाग और पुलिस?
हालांकि, 6 लोगों की मौते के बाद पुलिस और आबकारी विभाग एक बार फिर कुछ समय से लिए नींद से जाग गया है. आरोपियों की धरपकड़ में पुलिस और आबकारी विभाग की टीम जोर शोर के जुटी हुई है. हैरानी तो इस बात की है कि जिस इलाके में ये शराब का ये गोरखधंधा चल रहा था वहां से सचिवालय, राजभवन, पुलिस थाना और डीएम का आवास ज्यादा दूरी पर नहीं है. हालांकि पुलिस ने कार्रवाई के नाम एक युवक को तो गिरफ्तार किया है, लेकिन बाकी के आरोपी कब पुलिस की गिरफ्त में आएंगे ये अभी कहना मुश्किल है. क्योंकि ये वो ही प्रशासन है जो हरिद्वार जिले में 45 लोगों की मौत के बाद भी नींद से नहीं जागा था. हरिद्वार जिले में इसी साल फरवरी में जहरीली शराब पीने से 45 ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.

Intro:pls नोट डेस्क- मोदी इस खबर की feed live u 08 से भेजी गई है। फोल्डर का नाम- "people in shock"


summary-शराब कांड से इलाके में छाया मातम,घरों से युवाओं की अर्थियां उठने से इलाकें पसरा सन्नटा, रोते-बिलखते परिवारों के लोग सरकार से न्याय की गुहार लगाते हुए,जहरीली शराब परोसने वाले मगरमच्छ कब होने सलाखों के पीछे।


देहरादून के पथरिया पीर इलाके में जहरीली शराब से एक साथ 6 लोगों की मौत होने के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।
25 से 35 साल की उम्र के युवाओं की एक-एक घरों से अर्थी उठने के बाद जहां एक और परिजनों का गमगीन माहौल में रो रो कर बुरा हाल है। तो वही दूसरी तरफ शव यात्रा में शामिल होने वाले महिलाओं और बच्चों को इस बात की चिंता सता रही है कि कहीं यह कहानी उनके परिवारों के लोगों के साथ भी ना हो। क्योंकि पथरिया पीर इलाकें में लंबे समय सक्रिय शराब माफियाओं द्वारा घर-घर में जहरीली शराब सप्लाई करने से नाबालिक बच्चों से लेकर युवाओं और उम्रदराज लोग नशे की गिरफ्त में बुरी तरफ फंसे हुए हैं।
फिलहाल पूरी पथरिया पीर जैसे इलाके में हु इस घटना के बाद शहर के अन्य इलाकों में भी लॉक शराब माफियाओं के करतूत से दहशत में है।


Body:जहरीली शराब से घरों के चिराग व नवविवाहितों के सुहाग उजड़े

बीते गुरुवार से पथरिया पीर इलाके में मौत का सिलसिला ऐसा चला कि कई घरों के चिराग और नवविवाहिता के सुहाग उजड़ गए हैं। जहरीली शराब पीने से ऐसे परिवारों के लोग भी जीवन गवा चुके हैं ..जिनका घर पर आप कोई बड़ा कमाने वाला फिलहाल नहीं है.. ऐसे में घर की महिलाओं को भविष्य की चिंता सताने लगी है।
शनिवार पथरिया पीर इलाके में एक के बाद एक 3 युवाओं की अर्थी उठने के बाद पूरे इलाके के लोग गम ही माहौल में शासन प्रशासन से शराब माफियाओं के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

walk through


पुलिस छोटे तस्करों को पकड़ कर .. मगरमच्छों को मौका में जुटी!

उधर पूरे घटनाक्रम में पुलिस प्रशासन अब जांच पड़ताल करने के नाम पर एक बार फिर खानापूर्ति करने में जुटा है। इतना ही नहीं आरोपी भी लग रहे हैं कि पुलिस कुछेक राजनीतिक लोगों के संरक्षण में मुख्य शराब कारोबारियों को बचाने में जुटी है.. पुलिस इक्का-दुक्का छोटे स्तर के शराब तस्करों की धरपकड़ कर बड़े मगरमच्छों को बचने का मौका दे रही है.




Conclusion:सरकार कब प्रभावी कार्रवाई करती है इसके इंतजार में लोग

स्थानीय जानकारों के मुताबिक जहरीली शराब के कारण पूरे पथरिया पीर इलाकें में पिछले कुछ वर्षों से लगातार मौतें होती जा रही हैं। कई परिवार ऐसे जिनके यहां पिता-पुत्र इसी जहरीली शराब की वजह से काल के गाल में समा चुके है। ऐसे में एक साथ इतनी बड़ी घटना होने के बाद अब सभी लोग शासन प्रशासन पर नजरें लगाएं इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि कैसे और कब पथरिया पीर इलाकें को मौत के सौदागर शराब माफियाओं के चंगुल से मुक्त कराया जाता है
Last Updated : Sep 21, 2019, 11:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.