ETV Bharat / state

सीवर लाइन से नहीं जुड़े लक्कड़घाट गांव के घर, लोगों ने किया प्रदर्शन - ऋषिकेश समाचार

नमामि गंगे प्रोजेक्ट के अधिकारियों पर लक्कड़घाट के ग्रामीणों ने अनदेखी का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने सीवरेज लाइन की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.

लोगों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 8:36 PM IST

ऋषिकेशः लक्कड़घाट के ग्रामीणों ने ट्रीटमेंट प्लांट के पास प्रदर्शन कर नारेबाजी की. वे सीवर लाइन सुविधा न दिए जाने से नाराज हैं. उन्होंने गंगा प्रदूषण इकाई के अधिकारियों पर ग्रामीणों की उपेक्षा का आरोप लगाया. साथ ही चेताया कि अगर उनकी मांग नहीं पूरी की गई तो वो आंदोलन करेंगे.

बता दें कि ऋषिकेश में इन दिनों नमामि गंगे के अंतर्गत सीवर ट्रीटमेंट प्लांट लाइन बिछाने का काम चल रहा है. जिससे शहरी क्षेत्रों सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों के सीवर कनेक्शन जुड़े हैं, लेकिन लक्कड़घाट के ग्रामीण क्षेत्रों को नहीं जोड़ा गया है.

लोगों ने किया प्रदर्शन

ये भी पढ़ेंः बेजुबानों के लिए अभिनेत्री माला बनीं आसरा, भूखे और बीमार कुत्तों को देती हैं सहारा

जिस कारण लक्कड़घाट क्षेत्र के ग्रामीणों ने सीवर लाइन बिछाने के कार्य को रोककर विरोध जताया. उनकी मांग है कि जो सीवर लाइन उनके घर के पास से होकर बिछाई जा रही है, उससे उनके घरों के सीवर कनेक्ट नहीं हैं.

इस मामले में स्थानीय निवासी संजीव चौहान ने कहा कि पहले लकड़घाट को इस सीवर लाइन से जोड़ा जाए ताकि इन्हें भी सीवरेज की सुविधा मिल सके. अगर ऐसा नहीं हुआ तो ग्रामीण आंदोलन करेंगे.

ऋषिकेशः लक्कड़घाट के ग्रामीणों ने ट्रीटमेंट प्लांट के पास प्रदर्शन कर नारेबाजी की. वे सीवर लाइन सुविधा न दिए जाने से नाराज हैं. उन्होंने गंगा प्रदूषण इकाई के अधिकारियों पर ग्रामीणों की उपेक्षा का आरोप लगाया. साथ ही चेताया कि अगर उनकी मांग नहीं पूरी की गई तो वो आंदोलन करेंगे.

बता दें कि ऋषिकेश में इन दिनों नमामि गंगे के अंतर्गत सीवर ट्रीटमेंट प्लांट लाइन बिछाने का काम चल रहा है. जिससे शहरी क्षेत्रों सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों के सीवर कनेक्शन जुड़े हैं, लेकिन लक्कड़घाट के ग्रामीण क्षेत्रों को नहीं जोड़ा गया है.

लोगों ने किया प्रदर्शन

ये भी पढ़ेंः बेजुबानों के लिए अभिनेत्री माला बनीं आसरा, भूखे और बीमार कुत्तों को देती हैं सहारा

जिस कारण लक्कड़घाट क्षेत्र के ग्रामीणों ने सीवर लाइन बिछाने के कार्य को रोककर विरोध जताया. उनकी मांग है कि जो सीवर लाइन उनके घर के पास से होकर बिछाई जा रही है, उससे उनके घरों के सीवर कनेक्ट नहीं हैं.

इस मामले में स्थानीय निवासी संजीव चौहान ने कहा कि पहले लकड़घाट को इस सीवर लाइन से जोड़ा जाए ताकि इन्हें भी सीवरेज की सुविधा मिल सके. अगर ऐसा नहीं हुआ तो ग्रामीण आंदोलन करेंगे.

Intro:Feed send on FTP
Folder name--gramino ne kiya virodh

ऋषिकेश--ऋषिकेश में नमामि गंगे के अंतर्गत होने वाले सीवर ट्रीटमेंट प्लांट की लाइन बिछाने के विरोध में संजीव चौहान के नेतृत्व में लकड़घाट के ग्रामीण ने सीवर ट्रीटमेंट प्लांट की लाइन के काम को बंद करा कर विरोध जताया, ग्रामीणों का कहना है की ग्राम सभा से होते हुए सीवर लाइन जब बिछ रही है तो हमारे सीवर लाइन कनेक्शन भी इसी सीवर लाइन से जुड़ने चाहिए , यदि हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो हम लगातार इसी तरह से विरोध करते रहेंगे और इस कार्य को नही होने देंगे।


Body:वी/ओ--नमामि गंगे के अंतर्गत होने वाले सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए शहर व ग्रामीण क्षेत्रों से होते हुए सीवर लाइन बिछाने का काम चल रहा है ,इस सीवर लाइन में शहरी क्षेत्रों सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों के सीवर कनेक्शन इससे कनेक्ट है , लेकिन लक्कड़ घाट के ग्रामीण क्षेत्रों से सीवर लाइन के कनेक्शन इससे कनेक्ट नहीं किए गए हैं, जिस कारण ऋषिकेश लक्कड़ घाट क्षेत्र के ग्रामीणों ने सीवर लाइन बिछाने के कार्य को रुकवा कर विरोध दर्ज किया, ग्रामीणों की मांग है कि जो सीवर लाइन उनके घर के पास से होकर बिछाई जा रही है जिससे पूरे ग्रामवासी प्रभावित हो रहे हैं उसको अगर उनके घरों के सीवर से कनेक्ट नहीं किया गया तो लगातार विरोध करते रहेंगे ।


Conclusion:वी/ओ-- जनप्रतिनिधि संजीव चौहान ने बताया यहां बिछाई जा रही सीवर लाइन के कारण ग्रामीणों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि पहले लकड़ घाट के ग्रामीणों को इस सीवर लाइन से जोड़ा जाए ताकि इन्हें भी सीवरेज की सुविधा मिल सके जब तक उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जाता और को लिखित में आश्वासन नहीं मिलता है तब तक सभी ग्रामीण इसी तरह से विरोध करते रहेंगे ।


बाईट--ईश्वर सिंह(ग्रामीण)
बाईट-- संजीव चौहान ( जनप्रतिनिधि )



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.