देहरादून: शहर में काफी लंबे समय से स्मार्ट सिटी का कार्य चल रहा है. वहीं देहरादून के अंतर्गत अग्रवाल धर्मशाला से लेकर भंडारी बाग तक लगभग 1.5 किमी की परिधि में खुदाई का कार्य शुरू होने जा रहा है. जिसके चलते आम लोगों को करीब 2 महीने तक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.हालांकि रात के समय हालांकि खुदाई का कार्य किया जाएगा, लेकिन उसके बावजूद भी सड़कों पर मलबा रहने के चलते जाम की समस्या बन सकती है.
बता दें कि सहारनपुर चौक से लेकर प्रिंस चौक तक काफी व्यस्त मार्ग है और इस मार्ग पर हमेशा जाम लगता है. स्मार्ट सिटी के काम के कारण शहर में यातायात का दबाव बहुत अधिक हो जायेगा. देहरादून स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत अग्रवाल धर्मशाला से लेकर भंडारी बाग तक लगभग 1.5 किमी की परिधि में ड्रेनेज और सीवर लाइन बिछाए जाने का कार्य किया जाएगा. जिसके चलते मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बाधित रहेगी और यातायात का दबाव बढ़ सकता है. कार्य मुख्य मार्ग पर प्रारम्भ होने पर प्रिंस चौक से सहारनपुर चौक की ओर जाने वाले वाहनों को सहारनपुर चौक से पहले श्मशान घाट वाली गली की ओर डायवर्ट किया जायेगा. कार्य लगभग 2 महीने तक चलेगा. जिस के लिए वाहन चालकों से अनुरोध किया जा रहा है कि वो इन मार्गों का प्रयोग न करते हुए अन्य लिंक मार्गों का प्रयोग कर जनपद पुलिस को अपना अपेक्षित सहयोग प्रदान करें.
पढ़ें-स्मार्ट सिटी के नाम पर देहरादून शहर की 'दुर्दशा', सड़कों पर चलना दुभर, ट्रैफिक पुलिस का 'ड्रोन एक्शन'
एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि स्मार्ट सिटी के कई काम होने हैं. लेकिन इन्वेस्टर्स समिट होने के कारण स्मार्ट सिटी के काम रुक गए थे और अभी डेवलपमेंट के काफी काम होने हैं. अभी कोई टूरिस्ट का भी सीजन नहीं है. इसलिए स्मार्ट सिटी का सहारनपुर चौक से लेकर प्रिंस चौक तक खुदाई का काम शुरू होने जा रहा है. इसलिए आम जनता से अपील है कि इस रूट पर तभी जाए, जब आपको लगता है की बहुत जरूरी काम है. अन्यथा कोई दूसरा वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें. साथ ही कोशिश की जा रही है कि रात के समय कार्य किया जाए. वहीं कार्य के लिए सभी विभागों का सहयोग लिया जाएगा,जिससे आम जनता को दिक्कतों का सामना न करना पड़े.