विकासनगर: देशभर में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन किया गया है. जौनसार बावर के साहिया में लॉकडाउन में मिली ढील के दौरान सुबह से ही लोगों की बाजारों में भीड़ देखने को मिली. कोई भी सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए नहीं दिखा. एसडीएम अपूर्वा सिंह ने बताया कि पटवारियों को निर्देश दिए गए हैं कि शासन के निर्देशों का पालन कराया जाए.
लॉकडाउन के दौरान जौनसार बाबर के साहिया बाजार में मंगलवार को काफी भीड़ नजर आई. लोगों में सोशल डिस्टेंस को लेकर कोई जागरूकता नहीं दिख रही है. तहसील प्रशासन के ड्यूटी पर तैनात होने के बावजूद सोशल डिस्टेंस से लोग अभी भी जागरूक नजर नहीं आए हैं. जबकि तहसील प्रशासन लाउडस्पीकर से घोषणा कर लोगों को सोशल डिस्टेंस के लिए जागरूक कर रहा है. बावजूद इसके आम जनता तहसील प्रशासन की नहीं सुन रही है.
पढ़ें: देश में फिलहाल स्थानीय ट्रांसमिशन, कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं : स्वास्थ्य मंत्रालय
लोग घरों से बाहर निकलकर बाजारों में राशन की दुकानों, मेडिकल स्टोर और सब्जी की दुकानों में इधर-उधर घूमते नजर आ रहे हैं. तहसील प्रशासन के क्षेत्रीय पटवारियों और होमगार्डों ने बाजार में लोगों को सोशल डिस्टेंस बनाए रखने को लेकर जागरूक किया. इसके बावजूद लोग काफी संख्या में बाजारों में घूमते नजर आए.