देहरादून: बीते कई दिनों से मौसम की बरुखी बढ़ती जा रही है. सर्द हवाओं के कारण जहां ठंड में इजाफा हो रहा है तो वहीं कोहरे ने भी मुश्किलें बढ़ानी शुरू कर दी है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार प्रदेश कई जिलों में अगले कुछ दिनों तक कोहरा छाया रहने के आसार है.
पढ़ें- मकर संक्रांति: कोरोना काल में पहली बार 7.50 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को प्रदेश के मैदानी जिलों उधम सिंह नगर, हरिद्वार और देहरादून के कुछ इलाकों में कोहरा छाया रहने की संभावना है. वहीं बात देहरादून की करें तो यहां के मैदानी इलाकों में सुबह के वक्त हल्का कोहरा हो सकता है. हालांकि दिन बढ़ने के साथ ही आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही गुनगुनी धूप खिलेगी.
गुरुवार को देहरादून में जहां अधिकतम तापमान 19.7 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं न्यूनतम तापमान लुढ़ककर 5.5 डिग्री सेल्सियस पहुंचा.